वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई के निधन पर बुरी तरह भड़का ये एक्टर, बोला – ‘जॉन अब्राहम जैसों पर केस होना चाहिए
वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई के निधन पर बुरी तरह भड़का ये एक्टर, बोला - ‘जॉन अब्राहम जैसों पर केस होना चाहिए

वाघ बकरी टी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मालिक पराग देसाई की अचानक हुई मौत ने पूरे देश को शॉक में डाल दिया है. दअरसल उनकी मौत स्ट्रीट डॉग्स के हमले की वजह से हुई थी. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इसमें अब बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान की भी एंट्री हो गई है. केआरके ने इस मामले में सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए जॉन अब्राहम और उन लोगों पर निशाना साधा है, जो स्ट्रीट डॉग्स की सुरक्षा करने के लिए अभियान चलाते हैं.
पराग की मौत को लेकर केआरके ने साध जॉन पर निशाना
दरअसल पराग देसाई 15 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. तभी कुछ कुतों ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें वो फिसलकर गिर गए और उनके सिर पर चोट गंभीर चोट आ गई. हालांकि इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. अब पराग की मौत पर ट्वीट करते हुए राशिद खान ने लिखा कि ‘पराग के परिवार को जॉन अब्राहम और अन्य सभी बेवकूफों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए, जो सड़क के कुत्तों को बचाने के लिए अभियान चलाते हैं.”
Parag’s family should file FIR against #JohnAbraham and all other idiots, who do campaign to save street dogs. And Government should order to catch all the street dogs and put them in a cage. pic.twitter.com/jGxD55TQkI
— KRK (@kamaalrkhan) October 24, 2023
यूजर्स ने किए केआरके के ट्वीट पर ऐसे कमेंट
वहीं अब केआरके के इस ट्वीट पर सोसल मीडिया यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जिसमें से कुछ लोग केआरके का समर्थन कर रहे हैं और कुछ उनका विरोध करते हुए भी नजर आए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कुत्तों से प्यार एक अलग चीज है. लेकिन आवारा कुत्तों के कारण बढ़ती हुई ये घटनाएं बहुत डरावनी है.” वहीं दूसरे ने लिखा, “ कुतों से ज्यादा नुकसान तो इंसान पहुंचाते हैं, फिर इंसानो को भी सड़क पे घूमने से रोक देना चाहिए..”
जॉन अब्राहम को है कुतों से लगाव
बता दें कि बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम एनिमल लवर हैं. जो सड़क पर धूमने वाले आवारा कुतों को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर अभियान चलाते हैं. साथ ये भी बता दें कि एक्टर ने एक नहीं बल्कि कई सारे स्ट्रीट डॉग्स को गोद भी लिया हुआ है.