राष्ट्रीयहरियाणा

दशहरे के बाद सुधरी दिल्ली की हवा, नोएडा की एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’, पढ़ें AQI रिपोर्ट

दशहरे के बाद सुधरी दिल्ली की हवा, नोएडा की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब', पढ़ें AQI रिपोर्ट

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में अभी ठंडी ने ठीक से दस्तक दी भी नहीं है. इसके बावजूद लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. दिल्ली वायु प्रदूषण के हालात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछले कई दिनों से औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब रहा है. SAFAR-India एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली में आज औसत वायु प्रदूषण 190 दर्ज किया गया है. हालांकि ये आंकड़े थोड़ी राहत देने वाले हैं. क्योंकि बीते 24 अक्टूबर को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी 303 दर्ज किया गया था.

आज दिल्ली के पूसा रोड पर 128, लोधी रोड में 149, धीरपुर में 300, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 273, आईआईटी दिल्ली में 173, मथुरा रोड 101, एयरपोर्ट में 211 वहीं नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 218 ​​पर है, जो ‘खराब’ श्रेणी में है. बीते मंगलवार को दिल्ली के पूसा रोड में 315, शादीपुर में 305, आरके पुरम में 286, वजीरपुर में 276, जहांगीरपुरी में 275, बवाना में 274, मुंडका में 268, बुरारी में 266, सोनिया विहार में 260, आनंद विहार में 256, द्वारका सेक्टर में 254 एक्यूआई था.

Related Articles

Back to top button