हरियाणा

रेलवे कर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगी डिस्पेंसरी : डा. रमेश मांझी

भिवानी रेलवे जंक्शन पर हुआ डिस्पेंसरी का शुभारंभ

भिवानी, (ब्यूरो): नॉर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा पिछले लंबे समय भिवानी रेलवे जंक्शन पर डिस्पेंसरी खुलवाने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते बीते दिनों उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर के समक्ष भी यह मांग उठाई थी। नॉर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन की मांग पर गौर करते हुए तथा कर्मचारियों के हित को देखते हुए शुक्रवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन पर लॉक-अप औषधालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि बीकानेर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश मांझी ने शिरकत की तथा विशेष अतिथि के तौर पर हिसार एडीएमओ डा. विनीत कुमार व हिसार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नवीन कुमार ने शिरकत की। अतिथिगणों ने रिबन काटकर औषधालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथिगणों का नॉर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश लोहान व हिसार शाखा के अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही रेलवे कर्मचारियों की मांग पर डिस्पेंसरी खुलवाने पर यूनियन ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर का आभार भी जताया। नॉर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश लोहान व हिसार शाखा के अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने कहा कि भिवानी जंक्शन व आसपास के क्षेत्र मेंं कार्यरत, सेवानिवृत्त व उनके आश्रितों की संख्या दो हजार के करीब है। जिनके लिए पूर्व में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव था। उन्होंने बताया कि नॉर्थ वेस्ट रेलवे इंप्लाइज यूनियन के पहले प्रयास में 2 हॉस्पिटल इंपैनल हुए, लेकिन वहा केवल आपात कालीन सुविधा ही मिलती थी। जिसके बाद यूनियन ने रेलवे जंक्शन पर डिस्पेंसरी खुलवाने के प्रयास किए तथा उनका प्रयास आज सफल हो गया। उन्होंने बताया कि इस डिस्पेंसरी में सप्ताह में दो बार नियमित ओपीडी की सुविधा मिलेगी। यूनियन का अगला प्रयास रहेगा कि एक स्थाई हेल्थ यूनिट का निर्माण हो और स्थाई ओपीडी की सुविधा उपलब्ध हो। वहीं डिस्पेंसरी का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बीकानेर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश मांझी ने कहा कि स्वस्थ कर्मचारी अधिक कुशलता से कार्य कर सकते हैं। यदि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिले तो उनकी उत्पादकता बढ़ती है और वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर डिस्पेंसरी रेलवे कर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारी 24 घंटे कार्यरत रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में डिस्पेंसरी त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी। इस अवसर पर सहायक मंडल अभियंता दिनेश कुमार पुरोहित, सहवाज मंडल अभियंता विद्युत, हिसार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रंजन गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक उदयराज, कामिनी सिंह चौहान सहित अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button