एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

दिल्ली सरकार के एक और मंत्री पर जांच एजेंसी ने कसा शिकंजा! अब कैलाश गहलोत को ED का समन

नई दिल्ली, 30 मार्च। आम आदमी पार्टी की शराब घोटाले में मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली सरकार के एक और मंत्री पर जांच एजेंसी ने शिकंजा कसा है। आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने AAP के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन जारी किया है। ईडी ने कैलाश गहलोत को आज ही पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है।

ED ने कैलाश गहलोत को भेजा समन
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था। साउथ के ग्रुप से यह मसौदा लीक हो गया। मुख्यमंत्री केजरीवाल की इसी मामले में गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अब गहलोत को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी की हिरासत में है सीएम केजरीवाल
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में 21 मार्च को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे दिन कोर्ट ने केजरीवाल को छह दिन यानी 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजनक केजरीवाल की हिरासत बढ़ते हुए दो अप्रैल कर दी है।

Related Articles

Back to top button