एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

मुख्तार अंसारी डेथ केस में जांच शुरू, बांदा जेल पहुंची न्यायिक टीम

नई दिल्ली, 30 मार्च। माफिया मुख्तार अंसारी का शव उसके पुस्तैनी कब्रिस्तान युसुफपुर के काली बाग में दफना दिया गया है। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। मुख्तार के घरवालों में उनके बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी, मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, भतीजे मुहम्मदाबाद विधायक सुहेब उर्फ़ मन्नू अंसारी, बेटा उमर अंसारी सहित सभी ने मुख्तार के कब्र पर मिट्टी देकर डॉन को अंतिम विदाई दी। मुख्तार ने जेल प्रशासन पर धीमा जहर देकर जान लेने का आरोप लगाया था।

मुख्तार की मौत के बाद उनके बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगाया था।

मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की बांदा की CJM कोर्ट ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्तार अंसारी की गुरुवार 28 मार्च की रात को कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई थी। इसी केस के सिलसिले में जांच टीम बांदा जेल पहुंची है।

Related Articles

Back to top button