Honey trap : लड़की ने पैसे देने के बहाने युवक को घर बुलाया और फिर, साथियों के साथ मिलकर बनाया उसका अश्लील वीडियो
तीन युवको ने आकर ललित को धक्का दिया व उसके साथ मारपीट कर ललित कर कपडे उतरवा दिये। व्यक्तियों की सलाह के अनुसार लडकी ने अपने कपडे उतारे व दोनो की वीडियो बनाई
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । रोहतक । हि.स. । अश्लील वीडियो sex video बनाकर झूठे रेप केस Honey trap मे फंसाने के नाम पर समझौते के सात लाख 50 रुपये मांगने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार Lady arrest किया है। पुलिस crime rohtak ने मंगलवार को आरोपी महिला को अदालत में पेश किया, अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि एकता कॉलोनी निवासी ललित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रेप के झूठे मामले में समझौता करवाने के नाम पर साढे सात रुपये मांगे जा रहे है।
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की तो सामने आया कि ललित ने सैक्टर की मर्किट मे दुकान कर रखी है। करीब 6 माह से ललित के पास दो लडकी व एक लडका सामान लेने के लिये आते रहते थे। तीनो ने अपने आप को एक होटल मे कर्मचारी बताया और आठ अक्टूबर को एक लडकी दुकान से खाने पीने का सामान लेकर गई। तीन नंवबर को लडकी ने ललित के पास फोन कर सुखपुरा चौक से आगे पटाखा फैक्टरी के पास ऑर्डर भेजने को कहा, लेकिन दूर होने के कारण ललित ने आर्डर भेजने से मना कर दिया।
चार नवंबर को ललित के पास उक्त लडकी का फोन आया जिसने कहा कि वे लोग होटल से जॉब Hotel Job छोड रहे है और अपना बकाया सुखपुरा चौक से आगे नक्शा कम्पनी के शोरुम के पास बने एक मकान से आकर ले जाए। ललित वंहा पर पहुंचा तो उस लडकी के साथ अन्य महिला मौजूद थी। तभी तीन युवको ने आकर ललित को धक्का दिया व उसके साथ मारपीट कर ललित कर कपडे उतरवा दिये। व्यक्तियों की सलाह के अनुसार लडकी ने अपने कपडे उतारे व दोनो की वीडियो बनाई।
ललित को काफी देर तक बंधक बनाये रखा व रेप के झूठे केस Honey trap मे फंसाने का भय दिखाकर साढे सात लाख रुपये की मांग की। ललित के पास पैसे ना होन पर युवको ने डेढ लाख की मांग की। ललित से पर्स छीनकर पर्स से करीब पांच हजार रुपये व फोन पेय Phonepa से 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये। ललित के अन्य कागजात भी अपने पास रख लिये। एक अन्य महिला ललित के पास आकर समझौता करने के लिये कहा।
पैसे ना देने पर ललित को जान से मारने की धमकी व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी Haryana police सुखपुरा पीएसआई कृष्ण द्वारा अमल मे लाई गई। आरोपी महिला पिंकी निवासी राजीव कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।