हरियाणा
जीएसटी GST संग्रह में हरियाणा ने उत्तर भारत के सभी राज्यों को पछड़ा, इस साल 44 फीसदी का उछाल
जीएसटी कलेक्शन gst collection में लगातार तीसरे महीने Revenue हरियाणा पांचवें स्थान पर रहा है
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । चण्डीगढ़ । हरियाणा Haryana के राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। सितंबर, अक्तूबर के बाद नवंबर महीने में भी राज्य ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी GST) के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि की है। पिछले साल नवंबर की तुलना में इस बार राज्य को 44 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। साल 2022 में नवंबर के महीने में सरकार के खाते में 6769 करोड़ रुपये राजस्व आया था, जबकि इस साल नवंबर में 9732 करोड़ रुपये के राजस्व की वृद्धि दर्ज हुई है। जीएसटी कलेक्शन gst collection में लगातार तीसरे महीने Revenue हरियाणा पांचवें स्थान पर रहा है।