जीजा से करती है प्यार.. ऐसे लड़कों को बनाती शिकार.. वेबसाइट के जरिये शादी करके युवती नगदी और सामान लेकर हो गई फुर्ररर
कनिष्का और उसकी बहनें विनीता, अनुप्रिया, भानूप्रिया, लाक्षी सिंह, भानुदय सिंह और उसकी दो सहेलियां अमीर लोगों Rich Man को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे रुपये वसूलती हैं
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । बरेली । संवाददाता । उत्तरप्रदेश के बरेली जिले bareilly uttar pradesh में रिश्ते तय कराने वाली वेबसाइट marriage website के जरिये एक युवती bride 420 शादी करके शहर निवासी युवक को लाखों रुपये की नगदी और सामान लेकर फरार हो गई। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। रामपुर गार्डन निवासी विशाल नोएडा Noida के एक संस्थान में मैनेजमेंट के छात्र हैं। विशाल ने बताया कि रिश्ते कराने वाली नामी वेबसाइट पर मथुरा निवासी कनिष्का से जान पहचान हुई थी। वर्ष 2022 में विशाल और कनिष्का की मथुरा में शादी हो गई। विशाल ने कनिष्का Kanishka को 18 लाख रुपये की कार भी उपहार Gift में दी। शादी के बाद पता चला कि कनिष्का अपने जीजा से अश्लील बातें करती थी। विशाल के विरोध करने पर वह झगड़ने लगी। कनिष्का के फोन की जांच की तो पता लगा कि कनिष्का और उसकी बहनें विनीता, अनुप्रिया, भानूप्रिया, लाक्षी सिंह, भानुदय सिंह और उसकी दो सहेलियां अमीर लोगों Rich Man को हनी ट्रैप Honey Trap में फंसाकर उनसे रुपये वसूलती हैं।
विशाल के मुताबिक, वह एक दिन दफ्तर गए थे तभी कनिष्का की मां और मौसी कुछ लोगों के साथ घर पर आईं। यह लोग घर में रखे तीन लाख 50 हजार रुपये, जेवर, लैपटॉप और पैन ड्राइव तक चोरी कर ले गए। इसके बाद कनिष्का और उसका साथी पचास लाख रुपये की मांग करने लगे। रुपये नहीं देने पर वह विशाल को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। विशाल की शिकायत पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।