एल्विश केस में आया हरियाणा के एक बड़े सिंगर फ़ाजिलपुरिया का नाम, अब एल्विश से दोबारा होगी पूछताछ
एल्विश ने जानकारी दी कि सांपों का अरेंजमेंट फाजिलपुरिया अपनी शूटिंग के लिए करता था
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता रहे एल्विश यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। एल्विश फेमस यूट्यूबर हैं, जिन्होंने अपने वीडियोज के जरिए जनता के बीच नाम बनाया है। मंगलवार रात को पुलिस की पूछताछ में एल्विश यादव अपने साथ करीब 13 वकीलों को लेकर पहुंचे थे। पुलिस के हर सवाल पर एल्विश ने बहुत सधा हुआ जवाब दिया और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि शूटिंग के लिए सिंगर फाजिलपुरिया सांपों को अरेंज करता था। पुलिस अब इस ओर जांच को आगे बढ़ा रही है।
जिस फाजिलपुरिया का नाम एल्विश यादव ने पुलिस के साथ पूछताछ में लिया है वो एक फेमस सिंगर हैं। फाजिलपुरिया मुख्य रूप से हरियाणवी भाषा में गाने गाते हैं उनका जन्म हरियाणा के फाजिलपुर झरसा में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है। उन्होंने रैपर बादशाह के साथ अपना पहला गाना गाया था, जिसका नाम ‘चुल’ था। ये गाना काफी फेमस हुआ था। ये गाना आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में भी सुना गया था। इसके अलावा फाजिलपुरिया ने ‘लाला लोरी’, ‘बालम का सिस्टम’ अन्य गाने गाये हैं। इसमें एल्विश यादव संग ’32 बोर’ भी शामिल है। फाजिलपुरिया मैरिड हैं और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जब वायरल वीडियो को लेकर एल्विश से सवाल पूछा गया तो एल्विश ने जानकारी दी कि सांपों का अरेंजमेंट फाजिलपुरिया अपनी शूटिंग के लिए करता था। उसी सेट का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट किए हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो एल्विश ने शुरू के आसान सवालों का आराम से जवाब दिया, लेकिन, बाद में गोल-मोल बात करने लगे। एल्विश को फिर से पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा।
बता दें कि विख्यात यूट्यूबर एल्विश पर आरोप लगे हैं कि वह रेव पार्टी, सांपों के जहर के सप्लाई और लड़कियों को सप्लाई करते थे। इस मामले में पुलिस ने 5 सपेरों को सांपों के साथ पकड़ा था, जिनका जहर रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने मंगलवार रात को पूछताछ के बाद एल्विश को फिर से बुलाया था लेकिन, एल्विश पुलिस की पूछताछ में दोबारा नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस इस नए एंगल पर जांच को आगे बढ़ा रही है।