राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस बनी आग का गोला, दो की मौत, दर्जन झुलसे
बस में अधिकतर श्रमिक श्रेणी के लोग सवार थे जो कि अपने साथ कपड़े, घरेलु सामान, बर्तन, सिलिंडर आदि लिए हुए थे
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । गुरुग्राम । विवेक भाटिया । हरियाणा के गुरुग्राम मेंराष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर झाड़सा गांव के नजदीक गूगल कंपनी के सामने बुधवार रात्रि को दिवाली मनाने अपने घर जा रहे हैं श्रमिकों की एक बस में भयंकर आग लग गई जिससे दो की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब 9 बजे एक प्राइवेट बस सेक्टर-12 गुरुग्राम से लगभग 40 सवारियों को लेकर राहट ज़िला हमीरपुर (UP) के लिए निकली थी। बस में अधिकतर श्रमिक श्रेणी के लोग सवार थे जो कि अपने साथ कपड़े, घरेलु सामान, बर्तन, सिलिंडर आदि लिए हुए थे। जब यह बस सेक्टर 31 के सामने फ़्लाइओवर (दिल्ली से जयपुर वाली लेन) पर पहुँची तो इसमें अचानक भयंकर आग लग गई। जिसे जा बस में हलचल मच गई वहीं राष्ट्रीय राज मार्ग पर अभी दहशत का माहौल बन गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची तथा फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस आदि को बुलाकर राहत कार्य में जुट गई। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा भी स्वयं घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य पुलिस उपायुक्तों व ACPs के साथ बचाव व राहत कार्य की कमान संभाली। घायलों को तुरंत आसपास स्थित अलग अलग हॉस्पिटल्स में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई है।
आग लगने की घटना की जाँच हेतु एफएसएल/सीन ऑफ़ क्राइम टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ श्रमिक अपने घरों पर दिवाली मनाने जा रहे थे। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक आग लगने से वाहन चालकों में दहशत का माहौल बन गया। कुछ समय के लिए तो सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस की तत्परता से जल्द ही बचाव कार्य किया जा सका।