
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में जितनी तेजी से तरक्की की जा रही है, उससे अन्य राज्यों के लोग भी काफी प्रभावित है तथा वे भी अपने राज्यों में भाजपा की सरकार बनाकर अपने प्रदेश को तरक्की की राह पर चलाना चाहते है। जिसका उदाहरण दिल्ली में हुई भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल की झूठ की राजनीति से परेशान हो चुके थे तथा विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाने वाली सरकार चुनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने फर्जी वायदे व झूठ की सरकार को आईना दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दिल्ली में बनाने का काम किया है। जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि दिल्ली प्रदेश में भी अब भाजपा शासित राज्यों की तर्ज पर विकास की बयार बहेगी तथा दिल्ली की जनता भी स्वयं को विकास एवं तरक्की की राह पर बढ़ते हुए देखेगी। इस अवसर पर राजेंद्र लोहट प्रधान, जसबीर बिड़लान उपप्रधान, हरिप्रकाश सारसर महासचिव, प्रेम उपप्रधान, कर्ण सिंह बिड़लान वरिष्ठ उपपप्रधान, जोगेंद्र कागज सलाहकार, मुकेश फौजी मैंबर, सुरेंद्र कुमार चेयरमैन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।