हरियाणा

जाखल पुलिस थाने में घुसा कोबरा सांप, पुलिसकर्मियों के उड़े होश

टोहाना: जाखल पुलिस थाने में आज सुबह 5 बजे एक कोबरा सांप ने दस्तक दी। पांच फीट लंबे इस जहरीले सांप को देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।  सांप करीब 45 मिनट तक थाने के एक कोने में बैठा रहा। पुलिसकर्मियों ने अपनी सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे संभाल लिए। इसके बाद उन्होंने पशु क्रूरता निवारण कमेटी के सदस्य और स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी।

नवजोत सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोबरा को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। विशेषज्ञों के अनुसार कोबरा में न्यूरोटॉक्सिक वेनम यानी जहर पाया जाता है। जाखल थाने में यह पहली बार नहीं हुआ, जब कोई वन्य जीव पहुंचा हो। इससे पहले भी थाने के स्टोर रूम में मॉनिटर लिजर्ड देखा गया था। हालांकि मॉनिटर लिजर्ड विषहीन प्रजाति का होता है।

Related Articles

Back to top button