राष्ट्रीय

Insta पर आपत्तिजनक टिप्पणी…बुरहानपुर में मचा बवाल, सड़क पर उतरे लोग, आरोपी अरेस्ट

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मंगलवार रात को एक समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान इकबाल चौक पर लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हुई. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धर्म विशेष को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी वाली पोस्ट का विरोध किया. इस दौरान रात की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग सड़क पर आ गए और थाने का घेराव किया. वह कार्रवाई की मांग करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी पर केस दर्ज किया.

बुरहानपुर में मंगलवार देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में रात की नमाज के बाद वर्ग विशेष के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा था. लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने देवेश को हिरासत में लिया

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया. उसके खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 299 में केस दर्ज किया गया. मामले की जांच की गई और आरोपी का पता लगाया गया. आरोपी की पहचान 21 वर्षीय देवेश पिता सुदेश दलाल के रूप में हुई, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशित लोगों की भीड़ को देख रमजान के विशेष बाजार भी बंद हो गए.

शिकायत दर्ज कराने की अपील की

बुरहानपुर जिले के कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कोतवाली थाना पहुंच कर स्थिति की समीक्षा की और पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश दिए. एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही सोशल मीडिया में किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट सामने आने पर सीधे नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करने की अपील भी की.

Related Articles

Back to top button