न्यूज़ डेस्क हरियाणा । करनाल । हरियाणा के करनाल में गुरुवार को भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे और उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, कल ही हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस था और अभी 26 अक्टूबर को हमारी सरकार के 9 साल पूरे हुए। उन्होंने मंच से गृहमंत्री अमित शाह के लिए कसीदे कढ़े और कहा कि पार्टी अध्यक्ष का दायित्व हो या फिर गृह मंत्री रहते हुए धारा 370,35 A को हटाना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हर जगह आपने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए।
मनोहर लाल ने कहा, अपने देश की आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत के संविधान के साथ जोड़ने का काम किया। बचा हुआ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह द्वारा किया गया। प्रदेश में पहले की सरकारों ने भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद के लिए काम किया, लेकिन हमने भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद को ख़त्म कर प्रदेश के 2,80,00,000 लोगों के लिए काम किया। हमने योजनाओं को तकनीक के साथ जोड़कर पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया। हरियाणा एक और हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हमने केवल अंतिम का उदय के सिंद्धात पर सरकार चलाई।
मनोहर लाल ने कहा कि पहले की सरकार जनता को लूटती भी थी और कूटती भी थी, लेकिन प्रदेश के सभी प्रदेशवासियों को हमने परिवार का हिस्सा मान कर काम किया। कॉस्ट बेस राजनीति, करप्शन और क्राइम को हटाकर हमने प्रदेश से बुराई को ख़त्म करने का काम किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा स्वाभिमान स्वावलंबन, सेवा, सुशासन के 7 एस को हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया। पर्ची और खर्ची खत्म कर हमने मिशन मेरिट चलाया, समाज के हर वर्ग से अपील कि बच्चों को केवल योग्य बनाएं, नौकरी का आधार केवल योग्यता को रखा।