हरियाणा

नगर योजनाकार ने भिवानी-हालुवास लिंक रोड़ से हटाया अवैध निर्माण

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक के निर्देशानुसार नगर योजनाकार विभाग ने बुधवार को अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने मौजा भिवानी जोनपाल में भिवानी-हालुवास लिंक रोड़ से अवैध निर्माण को हटाया। उपायुक्त ने बताया कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला भिवानी नियंत्रित क्षेत्र मौजा हालुवास में भिवानी-हालुवास लिंक रोड़ पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायती राज एसडीओ प्रवीण बजाज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इस दौरान पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है। डीसी ने बताया कि विभाग के अनुसार मौजा हालुवास में भिवानी-हालुवास लिंक रोड़ पर दो अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि जिला नगर योजनाकर विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा। विभाग द्वारा इस दौरान लोगों को समझा भी जाता है कि वे जिला में सरकारी जमीन पर कहीं भी व किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें।

Related Articles

Back to top button