न्यूज़ डेस्क हरियाणा । अम्बाला । हि.स. । अंबाला की अदालत में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब वहां तैनात एक कर्मचारी की पिस्टल से गोली चल गई। संयोग से गोली किसी को नहीं लगी। गोली कोर्ट परिसर की छत में लगी।
सूचना मिलने के बाद एएसपी दीपक कुमार समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। बताया गया है कि पुलिस विभाग का एक एसपीओ गेट पर तैनात था, उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में फायर हो गया। पुलिस ने एसपीओ के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।