पंजाबप्रशासन

किसानों ने सरकारी कर्मचारी से पराली में लगवाई आग, गिड़गड़ाता रहा कर्मचारी नहीं पसीजे किसान

सरकार द्वारा पराली में आग लगाने से तो रोका जाता है लेकिन इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं

न्यूज़ डेस्क पंजाब । बठिंडा । हि.स. । पंजाब में धान कटाई के सीजन के दौरान किसानों को पराली नहीं जलाने को लेकर जागरूक करने पहुंचे कृषि विभाग के कर्मचारियों के लिए उस समय समस्या खड़ी हो गई जब किसानों ने उन्हें खेत में घेरकर पराली में आग लगवाई।

किसान यूनियन के नेताओं ने इसका एक वीडियो भी वायरल किया है। किसान संगठनों का कहना है कि सरकार द्वारा पराली में आग लगाने से तो रोका जाता है लेकिन इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बठिंडा के गांव नहियावाला में कृषि विभाग के कर्मचारी खेतों में घूमकर किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसी दौरान किसानों ने पराली का ढेर लगाकर एक कर्मचारी को घेर लिया। भारी संख्या में किसानों के वहां जमा होने पर कर्मचारी घबरा गया। कहा जा रहा है कि कर्मचारी गिड़गिड़ाता रहा, किन्तु किसान नहीं पसीजे और इसके बाद किसानों ने जबरन सरकारी कर्मचारी से पराली में आग लगवाई। इस बीच वीडियो में कई किसान यह कहते हुए सुनाई दिए कि पराली को आग लगाने से रोकने वाले ही पराली को आग लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button