हरियाणा

हरियाणा के इस गांव में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, ऑयल नोजल में खराबी के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । यमुनानगर । संवाददाता । हरियाणा के यमुनानगर  Yamuna Nagar Haryana के छछरौली में लेदा खास गांव में सेना के एक हेलिकॉप्टर Helicopter of Army में तकनीकी खराबी के कारण एमरजैंसी लैंडिग करनी पड़ी। दूसरे हेलिकॉप्टर में मदद के लिए आए सेना के जवानों व इंजिनियर्स की टीम ने खराबी को ठीक किया। एक घंटे बाद दोबारा उड़ान भरी।

मिली जानकारी के अनुसार लेदा खास के किसान अमनदीप पुत्र सुखबीर सिंह के गेहूं के खेत में वीरवार सुबह लगभग दस बजे एक सेना के हेलिकॉप्टर ने इंजन में तकनीकी खराबी के कारण एमरजैंसी लैंडिग Emergency Landing करनी पड़ी। लैंडिग होते ही सेना का दूसरा हेलिकॉप्टर जवानों व इंजिनियर्स टीम के दूसरे हेलिकॉप्टर में मदद के लिए पहुंच गये। गांव के खेतों में हेलिकॉप्टर के उतरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये।

सूचना पर छछरौली पुलिस की टीम Police Team भी मौके पर पहुंच गई ओर हेलिकॉप्टर के पास जा रही पब्लिक Public को रोकते हुए जवानों को मदद के लिए बातचीत की तो हेलिकॉप्टर में सवार पायलट ने कहा कि यह हेलिकॉप्टर सरसावा एयर फोर्स का है। मदद के लिए सेना के जवान व इंजिनियर्स की टीम आ चुकी है। इंजिनियर्स की टीम ने एक घंटे तक काम कर हेलिकॉप्टर को ठीक किया। उसके बाद दोनों हेलिकॉप्टर यूपी के सरसावा Sarsawa UP  के लिए उड़ान भर चले गए। मौके पर मौजूद ग्रामीण जसबीर सिंह शेरगिल ने बताया कि हेलिकॉप्टर ठीक कर रहे इंजीनियर से बात करने पर पता चला कि हेलिकॉप्टर की आयल नोजल Oil Nojel में खराबी आ गई थी, जिसको ठीक कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button