हरियाणा

घरेलू काम ना करने को लेकर हुई बहस के बाद छोटे बेटे के साथ मिलकर पिता ने बड़े को मार डाला, जानिए कहां का है मामला

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सोनीपत । संवाददाता । हरियाणा के सोनीपत Sonepat Haryana के गांव सोहटी में ईंट भट्ठे पर पिता Murder by Father ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की ईंट मारकर हत्या  Murder  कर दी। युवक के बहन ने पिता और छोटे भाई पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

बिहार के जिला जहानाबाद के गांव गोलकपुर देहुरी निवासी वीरेंद्र मांझी अपने बड़े बेटे मुन्ना व छोटे बेटे कल्लू और बेटी पूनम के साथ गांव सोहटी स्थित ईंट भट्ठे पर रहते थे। वह पथेर का काम करते थे। मंगलवार की रात को घरेलू काम नहीं करने को लेकर वीरेंद्र मांझी और मुन्ना के बीच बहस हो गई। आरोप है कि पहले भी उनके बीच बहस होती थी। बहस के दौरान वीरेंद्र मांझी ने अपने छोटे बेटे कल्लू के साथ मिलकर मुन्ना की पिटाई कर दी। उसकी बहन पूनम बीचबचाव करने के लिए आई तो उसे भी हटने के लिए धमकाया गया। पूनम ने बताया कि उसके पिता ने भाई कल्लू के साथ मिलकर मुन्ना पर ईंटों से हमला कर दिया। भाई के चेहरे पर ईंट से कई वार किए गए, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों की सहायता से मुन्ना को छुड़ाकर दिल्ली के पूठ खुर्द की महर्षि वाल्मीकि अस्पताल Mahrishi Balmik Hospital में लेकर गई। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैदपुर चौकी पुलिस ने पूनम की शिकायत पर उसके भाई कल्लू और पिता वीरेंद्र मांझी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवक की बहन की शिकायत पर उसके पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का दिल्ली के अस्पताल में वीरवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थाना प्रभारी, खरखौदा। Inspector Police Station Kharkhoda

Related Articles

Back to top button