पूंजीवादी नेताओं के भरोसे न रह कर जनता एकजुट हो संघर्ष करके भी अपनी समस्या हल करवा सकती है : कपूर
तारा एन्क्लेव कालोनी वासियों ने पुष्प मालाओं से किया पीपी कपूर का जोरदार अभिनंदन
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । समालखा । सुरेश निरंकारी । हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में पालिका सीमा वृद्धि होने और नगर परिषद की सीएम घोषणा से शहर वासियों खुशी की लहर है। इन दोनों मुद्दों के लिए पिछले दो वर्षों से लड़ाई लड़ने वाले संघर्ष मोर्चा संयोजक कामरेड पीपी कपूर और उनके साथियों एडवोकेट दया नंद पंवार, अनिल पांचाल, विजेंद्र धीमान, गफ्फार खान को श्री तारा एन्क्लेव कालोनी वासियों ने फूल मालाओं से लाद कर अभिनंदन किया। प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट एवं संघर्ष मोर्चा संयोजक कामरेड पीपी कपूर ने नगर परिषद बनाने बारे गत 26 नवम्बर को समालखा रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई सीएम घोषणा पर तत्काल नोटिफिकेशन जारी करने की सरकार से मांग की। कपूर ने बताया कि नगर परिषद गठन का नोटिफिकेशन जारी होने तक संघर्ष मोर्चा चुप्प नहीं बैठेगा, जरूरत पड़ी तो संघर्ष मोर्चा हाइकोर्ट का द्वार भी खटखटायेगा, क्योंकि इसके बगैर समालखा का विकास नामुमकिन है।
संघर्ष मोर्चा नेता एडवोकेट दया नन्द पंवार और अनिल पांचाल ने बताया कि नगर परिषद का नोटिफिकेशन जारी होते ही नगरपालिका भंग होगी, दोबारा चुनाव होंगे, वार्डों की संख्या बढ़ेगी, नगर परिषद में शामिल कॉलोनियों के वासी वोट डाल पाएंगे। इसके अलावा विकास कार्योँ के लिए सरकार से ज्यादा ग्रांट राशि मिलेगी, नगर परिषद कार्यालय में स्टाफ बढ़ेगा, उच्च अधिकारी नियुक्त होंगे और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी। मोर्चा सदस्य विजेंद्र धीमान ने बताया कि इस सफल आंदोलन से साबित हो गया है कि पूंजीवादी नेताओं के भरोसे न रह कर जनता एकजुट हो संघर्ष करके भी अपनी समस्या हल करवा सकती है।
इस मौके पर प्रमोद चौहान, संदीप बट्टार, मास्टर नरेन्द्र चौहान, जोगेंद्र सिंह, राजेश गोयल, अश्विनी त्यागी, सागर पंवार, तुषार छोकर, मुकेश छोकर, जोगेंद्र खुराना, संदीप चौहान, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती के प्रधान कामरेड सतबीर सिंह आदि मौजूद थे।