जीत का ऐसा नशा कि मुख्यमंत्री को ही नही देख पाए मंत्री जी… देखिए वीडियो…
न्यूज़ डेस्क उत्तराखण्ड । देहरादून । राज्य संवाददाता । तीन राज्य में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद भाजपा के नेता हर तरफ ढोल नगाड़ों के साथ ही मिठाइयां बांट रहे हैं तो आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में अजब गजब नजारा दे देखने को मिला, जो चर्चाओं का विषय भी बना हुआ है।
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पहले से ही मौजूद मंत्री गणेश जोशी जीत की ऐसी खुमारी में मदमस्त दिखाई दिए कि उन्हें अपने ही मुख्यमंत्री नहीं दिखाई पड़े, कार्यकर्ताओं को हटाते हटाते गलतफहमी में मुख्यमंत्री तक को भी रोक दिया। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें बताया कि सामने मुख्यमंत्री हैं जिसके बाद मंत्री गणेश जोशी खुद भी असहज हो गए और उन्होंने बात को मैनेज करने के लिए मुस्कुराते हुए बात आई गई कर दी। हालांकि सादगी से रहने वाले सीएम धामी ने इसे नजरंदाज कर दिया।