राष्ट्रीय

पुलिस से बचते समय रेलवे ट्रैक पर फंसा युवक, पैर अटकने से मौत – Video वायरल

मुंबई लोकल के एक रेलवे स्टेशन से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर पुलिस ने एक चोर को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया. पुलिस ने भागते हुए ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी जिसके बाद पुलिस ने उसे वहीं पर धर दबोचा और काबू में कर लिया. बताया जा रहा है कि चोर ने एक दिन पहले ही चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गया था. लेकिन, वह दूसरे दिन भी उसी जगह पर चोरी करने के लिए पहुंचा और पुलिस ने धर दबोचा.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुंबई के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन का है. जहां पर एक चोर ने एक दिन पहले एक छात्रा की चेन चोरी की थी और वह भाग निकला था. चोरी की पूरी वारदात स्टेशन पर लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी. वहीं जिस छात्रा की सोने की चेन चोरी हुई थी उसने जीआरपी के पास पहुंचकर पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.

जाल बिछाकर पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि चोर की शिनाख्त मुकेश कोली नाम के चोर के रूप में की गई है. पुलिस ने एक दिन पहले कॉलेज छात्रा की सोने की चेन खींची थी और मौके से भाग निकला था. छात्रा ने जब जीआरपी में पूरे मामले की शिकायत की तो पुलिस ने रेकी शुरू की. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चोर दूसरे दिन फिर से इसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचेगा. हुआ भी कुछ ऐसा, कि मुकेश कोली फिर से अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पहुंच गया.

ट्रेन के सामने लगाई छलांग

जब चोर रेलवे स्टेशन पहुंचा उस वक्त पुलिस ने पहले से ही जाल बिछाया हुआ था और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जवान पूरी तरह से तैयार थे. चोर रेलवे स्टेशन पर आया और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए शिकार ढूंढने लगा. पुलिस जवानों के आस-पास उसके तैानात होने की खबर उसे लग गई. उसने तुरंत वहां से भागने की कोशिश की और भागते-भागते लोकल ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. पीछा कर रहे जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

Related Articles

Back to top button