आईडियल स्कूल में हैप्पी क्लासरूम विषय पर कार्यशाला आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): गांव चांग स्थित आईडियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक की भूमिका में सीबीएसई से रिसोर्स पर्सन बलराम आचार्य तथा पूजा मित्तल ने अध्यापकों को प्रशिक्षित करने का एक महत्वपूर्ण कार्य किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हैप्पी क्लासरूम रहा। इसकी शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तथा सरस्वती स्त्रोत के द्वारा की गई। विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य मा. सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा, निदेशक अशोक मुंजाल, प्राचार्य नवीन पारिक, प्राथमिक हेड चारू मेहता आदि उपस्थित रहे। साथ ही साथ पूरे हरियााा के विभिन्न जिलो से आए हुए अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना से की गई। जिससे उपस्थित सभी के मन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। प्रशिक्षक बलराम आचार्य ने हैप्पी क्लासरूम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अगर अध्यापक हैप्पी होगा तो उसकी कक्षा में बच्चे भी हैप्पी होंगे तथा कक्षाकक्ष का वातावरण बहुत ही अच्छा रहेगा। प्रशिक्षिका पूजा मित्तल ने अपने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि हमें पाठयक्रम और मित्रतापूर्ण व्यवहार का सही तालमेल करके चलना चाहिए। हमें हर छात्र को समझाने व सिखाने के लिए लगातार प्रयास करने चाहिए। कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। प्रशिक्षक वर्ग ने विभिन्न प्रकार की मनोरंजक क्रियाएं भी करवाई। जिसको करके सभी अध्यापक बड़े ही खुश नजर आए। अंत में निदेशक अशोक मुंजाल तथा प्राचार्य नवीन पारिक ने आए हुए प्रशिक्षकों का आभार जताया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।




