अमृतसर में बड़ा एनकाउंटर: कुख्यात हरजिंदर उर्फ़ हैरी ढेर, ISI निर्देशित देश-विरोधी गतिविधियों का था आरोप

पंजाब की अमृतसर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी को बुधवार देर रात एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने गंभीर हालात में हैरी को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसका नाम सनी बताया जा रहा है और वह अटारी का रहने वाला है. मृतक हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी की उम्र करीब 32 वर्ष थी और उसके खिलाफ करीब पांच आपराधिक मामले अलग-अलग थानों और एक पठानकोट में भी दर्ज हैं.
जांच में सामने आया है कि 7 नवंबर को हैरी जेल से जमानत पर बाहर आया था. पुलिस के अनुसार, हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी जब भी जेल से बाहर आता, तो तुरंत अपने पुराने गैंग सदस्यों और आपराधिक संपर्कों से जुड़ जाता था. उसकी सभी पुरानी लोकेशन डिटेल, कॉल रिकॉर्ड और संपर्क बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आज के ‘फास्ट मूविंग क्राइम मोड’ में टेक्नोलॉजी का भारी दुरुपयोग हो रहा है.
देश-विरोधी गतिविधियों को दे रहा था अंजाम
जैसे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भारत में भेजे जाते हैं, उसी तरह यह आरोपी भी अपने नेटवर्क की मदद से देश-विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने बताया कि वर्चुअल नंबर, फर्जी प्रोफाइल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर यह पूरी प्लानिंग गुप्त तरीके से होती थी. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी, जो कि जज नगर मोहकमपुरा का रहने वाला था, कई मामलों में जेल जा चुका था.
अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
घटना की जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर GPS भुल्लर ने बताया कि बुधवार देर शाम ‘एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशंस’ सेल को सूचना मिली कि हाल ही जेल से रिहा हुआ हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी ने अपने साथी के साथ किसी बड़े व्यक्ति हत्या की योजना बनाई है. वह किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इस बीच पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
एनकाउंटर में ढेर हुआ हैरी
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें हैरी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान हैरी का साथ ही मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस तत्काल हैरी को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जांच में सामने आया है कि हैरी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में था. उन्हीं के दिशा-निर्देश में देश विरोधी गतिविधियां कर रहा था.
उस पर पठानकोट और अमृतसर में मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने बताया कि उसका साथी सनी, जो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था और अटारी का रहने वाला है, मौके से फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए भी पुलिस की टीमें लग गई हैं. पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से ये लोग हथियारों की खेप मंगवाते थे. पुलिस ने बताया कि इनके पास से दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं.




