एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, घरवालों ने किया हंगामा, जाम की सड़क

बिहार के खगड़िया में एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा हुआ. महिला के घरवालों ने शहर के एमजी पर महिला के शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. महिला के गुस्साए घरवालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ खूब तोड़-फोड़ की, जिसे रोकने के दौरान पुलिस और मृतिका के घरवालों के बीच नोक-झोंक और हाथापाई हुई.

वहां की स्थिति को खराब होता देख, चार थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया. सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और CO के द्वारा समझाने और कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद महिला के घरवाले माने और सड़क जाम को हटाया, लेकिन करीब चार घंटे तक एमजी मार्ग बाधित रहा. ट्रैफिक जाम होने से लोगों को बलुआही बस स्टैंड से शहर के मार्केट, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर आने-जाने में काफी परेशानी हुई. सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी.

प्राइवेट अस्पताल में लापरवाही

मृतिका के मां के शिकायत पर प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. मामला बलुआही का है, जहां एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला संगीता देवी की मौत हो गई थी. वह बीते मंगलवार से अस्पताल में भर्ती थी. बच्चा तो सुरक्षित है, लेकिन जच्चा की मौत हो गई. घरवालों का आरोप है कि डिलीवरी कराने के लिए गए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी दोनों ने लापरवाही बरती गई है, जिस कारण बेगूसराय जिले की रहने वाली संगीता देवी की मौत हुई.

लिहाजा डॉक्टर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर घरवालों ने प्रदर्शन किया. हालांकि, घटना के बाद से प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ फरार हैं. पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है. इसके लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button