हरियाणा

फरीदाबाद में LIC एजेंट की हत्या का खुलासा: प्रेमिका और मंगेतर ने मिलकर रच डाली साजिश

फरीदाबाद : पल्ला थाना इलाके में एतमादपुर पुल के नजदीक नाले में मृत मिले बीमा एजेंट चंदर की हत्या अवैध प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई थी। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने मामले को सुलझाते हुए चंदर की प्रेमिका लक्ष्मी और उसके मंगेतर केशव को गिरफ्तार कर लिया है। 29 साल की लक्ष्मी दिल्ली मीठापुर जबकि 26 साल का केशव दिल्ली में बुराड़ी के संतोष नगर का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। दो अन्य आरोपियों की तलाश टीम कर रही है। लक्ष्मी और केशव से पूछताछ में पता चला कि चंदर का लक्ष्मी से 4-5 साल से प्रेम-प्रसंग का था। लक्ष्मी की सगाई केशव के साथ तय हो गई थी। चंदर लक्ष्मी को केशव से शादी न करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा।

ऐसे में लक्ष्मी और केशव ने मिलकर चंदर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्लान के तहत लक्ष्मी ने शनिवार 25 अक्तूबर को चंदर को अपने पास मीठापुर बुलाया। फिर लक्ष्मी और चंदर बाइक पर बैठकर एतमादपुर इलाके में सुनसान जगह पर पहुंचे। यहां केशव अपने दो दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था। आरोपियों ने चंदर का रस्सी से गला घोंटकर और सिर में चोट मारकर हत्या कर दी। फिर सबूत मिटाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया।

ये मामला रविवार सुबह सामने आया था। पुलिस को सूचना मिली कि एतमादपुर पुल के पास श्मशान घाट के नजदीक नाले में एक शव पड़ा है और बाइक खड़ी है। पल्ला थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाले से शव बाहर निकाला। उसे बीके अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button