उत्तर प्रदेश
पत्नि चलाती थी मोबाइल, पति ने ‘चाय’ मांगी तो झल्लाई पत्नि ने पति की आँख में घोप दी कैंची
पति की आँख की रोशनी गई, हमले के बाद से ही फरार है जीवन संगिनी
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । बागपत । संवाददाता । यह चौंका देने वाली घटना उत्तरप्रदेश के बागपत Bagpat uttarpradesh जनपद से आ रही है, जहां, चाय मांगने पर पत्नी ने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पुलिस ने भी इस घटना में जांच शुरू कर दी है।
यूपी के बागपत Bagpat uttarpradesh जिले में हुई चौंका देने वाली घटना सोशल मीडिया social media पर खूब वायरल हो रही है। इस घटना को लोग अपने सोशल अकाउंट फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम आदि पर खूब पोस्ट कर रहे हैं। दरअसल, इस सर्द मौसम में एक युवक ने अपनी पत्नी से चाय की इच्छा जताई, लेकिन पत्नी ने चाय देने के बजाय अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी, जिससे वह घायल हो गया।
उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी महिला घर से फरार हो गई। बड़ौत में बड़ौली रोड गली नंबर-6 में रहने वाले एक युवक को पत्नी से चाय मांगना महंगा पड़ा। चाय मांगने पर पत्नी ने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। घायल को सीएचसी से मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बड़ौली रोड निवासी युवक अंकित पुत्र स्वर्गीय जगमेहर की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन डेढ़ साल से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच कहासुनी व मारपीट होने लगी।
वहीं, बुधवार को जब युवक ने पत्नी से चाय मांगी तो पत्नी को गुस्सा आ गया और वह कमरे से कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में घोंप दी। इससे अंकित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर युवक की भाभी व बच्चे उधर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। इस बीच युवक की पत्नी घर से फरार हो गई।