पति – पत्नि और ‘वो’…. सभी एक साथ और एक ही छत के नीचे, लव- सेक्स और मर्डर की ख़ौफ़नाक सच्ची कहानी
न्यूज डेस्क उत्तरप्रदेश । गाजियाबाद । संवाददाता । UP UttarPradesh राजधानी दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर दूर गाजियाबाद में मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे बसी सघन बस्ती बहरामपुर। 22 दिसंबर की सुबह किसी भी दूसरे दिन की तरह हाथ में लंच बॉक्स लिए कामगार और स्कूलों की ओर तेजी से बढ़ते बच्चे। तभी यहां कुछ हलचल तेज हो गई। लोग एक खास दिशा में बढ़ने लगे। नाक पर रुमाल, हैरानी भरी निगाहें और खुले हुए मुंह के साथ लोग एक प्लॉट के आसपास जुटने लगे। यहां एक अर्धनग्न लाश थी जिसका चेहरा पॉलिथिन से छिपाया गया था। शरीर पर चाकू से वार के कई निशान थे। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंची और तहकीकात का आगाज हुआ। पांच दिन की पड़ताल के बाद ‘लव-सेक्स और मर्डर’ की जो कहानी True Story सामने आई उस पर शायद आपको यकीन नहीं होगा। ना तो आपने किसी फिल्म या क्राइम सीरीज में ऐसा देखा होगा और ना ही सुना होगा।
किसी शादीशुदा पुरुष या महिला के अवैध संबंधों की कहानी तो बेहद आम है। लेकिन बहरामपुर की इस बस्ती में जो हो रहा था वह बेहद हैरान करने वाला है। 25 साल की प्रियंका यहां उम्र में 2 साल छोटे प्रेमी प्रेमी Love story गर्जन यादव को साथ रखती थी, जबकि घर उसके उसके पति शिवम उर्फ सोनू गुप्ता का है। पति के सामने ही वह प्रेमी के साथ मौज-मस्ती करती। जालौन का रहने वाला शिवम एक बाइक टैक्सी चलाता था। एक बेटी का बाप शिवम पत्नी की बेवफाई से काफी समय से दुखी था। घर एकजुट रखने के लिए कभी उसने यह तो स्वीकार कर लिया था कि गर्जन भी यहां रह सकता है, लेकिन अब वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। वह पत्नी और उसके प्रेमी के संबंध में आड़े आ रहा था। रोक-टोक रहा था।
पति की रोकटोक प्रियंका को खटकने लगा था। उसे बर्दाश्त नहीं था कि गर्जन और उसके बीच कोई आए, भले ही वह पति क्यों ना हो। शिवम को आड़े आने लगा तो प्रियंका ने गर्जन के साथ मिलकर उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का प्लान बना लिया। 21 दिसंबर की रात दोनों ने प्लान के मुताबिक शिवम को मौत के घाट उतार दिया।
एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम शिवम के किराए के घर पर पहुंची तो सीढ़ियों पर खून लगा मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और अन्य माध्यमों से जांच की तो सच सामने आ गया। प्रियंका ने शिवम का गला घोंटा तो गर्जन ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया।
प्रियंका ने पूछताछ में कबूल किया कि बलिया के गांव सईंया निवासी गर्जन यादव से उसके अवैध संबंध थे। अपनी बेटी को लेकर इसी साल मार्च में वह प्रेमी के घर बलिया चली गई थी। शिवम उसे तलाशता हुआ गर्जन के घर पहुंचा। बड़ी मुश्किल से प्रियंका वापस आने को तैयार तो हुई लेकिन इस शर्त पर कि प्रेमी गर्जन भी साथ रहेगा। बच्चे की खातिर शिवम इस बात के लिए भी तैयार हो गया। इसके बाद तीनों नोएडा में रहने लगे। करीब छह माह पहले शिवम बहरामपुर में किराए के मकान में रहने लगा।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि हत्या के बाद प्रियंका और उसका प्रेमी गर्जन यादव शिवम के शव को चादर में लपेटकर बहरामपुर में ही खंडरनुमा मकान में फेंक आए। इसके बाद घर आकर कमरे में खून के धब्बों को साफ किया। लेकिन, वह सीढ़ियों पर लगे खून के धब्बे साफ नहीं कर सके, जिसके चलते पुलिस को घटना में अहम सुराग मिला और फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
#TrueStory #Lovestory
#Ghaziabad #UttarPradesh