संभल: जहां हुए थे दंगे, वहीं से निकली रामनवमी की शोभायात्रा; लोग बोले- ऐसा पहली बार हुआ

उत्तर प्रदेश का जिला संभल बदल रहा है. बीते 24 नवंबर को भड़के दंगे के बाद यहां के हालात काफी बदल चुके हैं. इसका अनुमान इतने से ही लगा सकते हैं कि रामनवमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकली और शांति पूर्वक संपन्न हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें याद नहीं है कि यहां कभी रामनवमी पर शोभायात्रा भी निकली हो. यह शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित की गई थी. शोभायात्रा के दौरान सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
इस शोभायात्रा में परंपरा के मुताबिक आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम नजर आया. इसमें सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान हाथों में नंगी तलवार लेकर करतब दिखाती युवतियों का आत्मविश्वास देखने लायक था. इस शोभायात्रा में भगवान राम, बजरंग बली के अलावा कई अन्य देवी देवताओं की झांकियां सजाई गई थीं. वहीं यात्रा में चलने वाले लोग भगवान के जयकारे लगा रहे थे. इस शोभायात्रा का नगर में जगह जगह पर स्वागत किया गया.
सोच के भी बाहर था संभल में जुलूस निकालना
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुस्लिम बाहुल्य इलाके होने की वजह से आज से पहले इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा गया. खासतौर पर जामा मस्जिद के सामने से किसी धार्मिक जुलूस निकालना तो दूर, इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. हालांकि इस बार पुलिस और प्रशासन की चुश्ती की वजह से यह संभव हो पाया है. बल्कि कई जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने आगे बढ़ कर इस यात्रा का स्वागत भी किया है. शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरे शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. खुद पुलिस के आला अधिकारी भी जहां तहां गश्त करते नजर आए.
चप्पे चप्पे पर तैनात थी पुलिस फोर्स
चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई थी. इस यात्रा के सफल आयोजन पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने पुलिस और प्रशासन का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि संभल में आज से पहले कब शोभायात्रा निकली है, यह कोई नहीं बता सकता. बल्कि यहां रहने वाले बुजुर्ग भी कह रहे हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि संभल बदल रहा है और इसका प्रत्यक्ष नजारा इस बार रामनवमी के अवसर पर देखने को मिला है.
आज ही हुआ पुलिस चौकी का उद्घाटन
संंभल में जामा मस्जिद के सामने रामनवमी के अवसर पर आज ही डीएम राजेंद्र पेसिया ने सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन किया है. इस मौके पर यहां हवन पूजन हुआ और भगवान श्रीराम के जयकारे लगे. डीएम ने बताया कि यह इलाका काफी संवेदनशील है, इसलिए यहां पर थाने के बराबर फोर्स रहेगी. इसके अलावा दो मंजिल के इस पुलिस चौकी भवन में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी रहेगी. इस पुलिस चौकी के जरिए इस पूरे इलाके पर पुलिस और प्रशासन की नजर रहेगी. इससे यहां पर शांति व्यवस्था कायम रखने में मदद मिलेगी.