राशिफल एवं पंचाग

पञ्चांग एवं राशिफल, बृहस्पतिवार, दिनांक 30 जनवरी 2025

इतिहास की 30 जनवरी 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल

🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*
*📜 30 जनवरी 2025*
*बृहस्पतिवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* माघ
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* प्रतिपदा – 16:13 तक
*🗒पश्चात्-* द्वितीया
*🌠नक्षत्र-* श्रवण – 07:16 तक
*🌠पश्चात्-* धनिष्ठा
*💫करण-* बव. – 16:13 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* व्यतीपात – 18:33 तक
*✨पश्चात्-* वरियान
*🌅सूर्योदय-* 07:10
*🌄सूर्यास्त-* 17:58
*🌙चन्द्रोदय-* 07:52
*🌛चन्द्रराशि-* मकर – 18:35 तक
*🌛पश्चात्-* कुम्भ
*🌞सूर्यायण –* उत्तरायण
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 12:12 से 12:56
*🤖राहुकाल-* 13:55 से 15:16
*🎑ऋतु-* शिशिर
*⏳दिशाशूल-* दक्षिण

*✍विशेष👉*

*_🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 माघ सुदी प्रतिपदा 16:13 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , माघ मास शुक्लपक्ष प्रारम्भ , गुप्तनवरात्र प्रारम्भ , आज से तीन दिन गंगा स्नान करना चाहिए , बुध श्रवण नक्षत्र में 22:04 पर , पंचक प्रारम्भ 18:35 से , चन्द्रदर्शन शुभ (कल भी) , व्यतीपात पुण्यम् , लब्धिविधान व्रतारम्भ (जैन) , मर्यादा महोत्सव (जैन) , “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें , मेला अस्तुआणां प्रारम्भ (पं.) , श्री  बल्लभावतार ( श्री बल्लभ जयन्ती ) , श्री राणा संग्राम सिंह स्मृति दिवस , श्री महात्मा गांधी 77वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस , शहीद दिवस , मौन दिवस , सर्वोदय दिवस , हुतात्मा दिवस , नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस) , राष्ट्रीय कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस (भारत , महात्मा गाँधी पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को) , आयरलैंड: ब्लडी संडे (Bloody Sunday) की 53वीं वर्षगांठ व विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (विश्व NTD दिवस)।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 माघ सुदी द्वितीया 14:01 तक पश्चात् तृतीया शुरु।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*कर्मणा मनसा वाचा*
*यदभीक्ष्णं निषेवते ।*
*तदेवापहरत्येनं*
*तस्मात् कल्याणमाचरेत्।।*
★महाभारतम् उद्योगपर्व ३९-५५
*अर्थात्👉*
_मनुष्य मन, वाणी और कर्म से जिसका निरन्तर सेवन करता है, वह कार्य उस पुरुष को अपनी ओर खींच लेता है। इसलिए सदा कल्याणकारी कार्यों को ही करें।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*30 जनवरी 2025 ,  बृहस्पतिवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन फायदेमंद रहेगा । सामाजिक दायरा बढ़ेगा वह मान सम्मान में वृद्धि होगी । महत्वपूर्ण कार्य करने में रुचि रहेगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने की संभावना है । व्यस्त रहेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है । दोस्तों से किसी कार्य में मदद ले सकते है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा व त्याग भावना से संतुष्टि मिलेगी। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी को किसी कार्य में सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा । किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जायेंगे । किसी करीबी से आज आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है । इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी । आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे । घर में सुख-शांति बनी रहेगी ।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज ऑफिस में काम का प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है । आप कुछ ऐसे मामलों में भी पड़ सकते हैं, जिनका समाधान निकालने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । पारिवारिक कामों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा । आप अपने खर्चों को लेकर चिंतित रह सकते हैं । साथ ही आपको अपने आसपास हर चीज़ पर गौर करने की जरूरत है।  लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा में बदलाव ला सकती है । इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है । आज आपका कोई काम बनते-बनते रुक सकता है, लेकिन शाम तक वो काम भी पूरा हो जायेगा । आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए । स्वास्थ्य आज मिला-जुला रहेगा । बेहतर होगा कि जंक फूड खाने से परहेज करें । आज पूरें दिन मन प्रसन्न रहेगा ।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी । धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुलेंगे । किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपको फायदा होगा । आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। इससे आपकी बहुत-सी उलझनें दूर होंगी । कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे । आपके घर पर अचानक से कोई रिश्तेदार आ सकते हैं । इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा । अपने काम के लिये दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे । आज कुछ जरूरी निर्णय आपको फायदा दिला सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है । आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी । सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । इस राशि के छात्र आज शांत मन से विचार करें, आपका पूरा ध्यान आपके काम में लगा रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी। किसी काम से थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है । आज नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । आप कोई नया कोर्स भी ज्वॉइन करने के बारे में सोच सकते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए । किसी को उधार में पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है । आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज तरक्की के कई नए रास्ते नज़र आयेंगे । आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल होंगे । शाम को बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे । कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के साईंस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है । आपको टीचर्स का सहयोग मिलेगा । प्रेमीजन के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है । आज किसी मित्र की मदद से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा । आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे । इस राशि के सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है । उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल या ईमेल आ सकती है। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको कोई गिफ्ट दे सकते है । आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज पहले किये गये काम में मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा । ऑफिस का खुशनुमा वातावरण आपके मन को उत्साह से भर देगा । आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे । जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत होगी । इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी । आज कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है । आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा । आसपास के लोगों से मदद मिलेगी । आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद रहेंगे । अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा । आज जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं , इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे । इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा । कोई जरूरी केस आपके पक्ष में रहेगा । आज कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं , आप उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे । आपको निवेश के मामले में कोई अच्छी सलाह मिलेगी । काम में सफलता मिलेगी ।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा । आज घर पर अचानक से कोई मेहमान आ सकता है जिससे घर का महौल खुशनुमा रहेगा । आप कोई सामान कहीं रखकर भूल सकते हैं इसलिए अपनी सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें। आप यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा ।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*30 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1522 – ल्यूबेक और डेनमार्क के बीच युद्ध।
1641 – पुर्तग़ाल ने मलक्का की खाड़ी व मलाया डचों को सौंप दी।
1648 – स्पेन और हॉलैंड के बीच शांति समझौता हुआ।
1649 – इंग्लैंड के सम्राट ‘चार्ल्स प्रथम’ को फ़ांसी दी गई। “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें।
1788 – ब्रिटेन के राजकुमार’ चार्ल्स एडवर्ड स्टुअर्ट’ की रोम में मौत हो गयी।
1790 – लाइफ़बोट के तौर पर निर्मित पहली नाव का टायन नदी में परीक्षण।
1902 – चीन और कोरिया की स्वतंत्रता के बारे में ब्रिटेन और जापान के बीच पहली ‘आंग्ल-जापानी संधि’ पर लंदन में हस्ताक्षर हुए।
1903 – लॉर्ड कर्ज़न ने मेटकाफ़ हॉल में ‘इंपीरियल लाइब्रेरी’ का उद्घाटन किया।
1911 – ‘कैनेडियन नेवल सर्विस’ का नाम बदलकर ‘रॉयल कैनेडियन नेवी’ किया गया।
1913 – ‘हाउस आफ़ लॉर्ड्स’ ने आइरिश होम रूल बिल को ख़ारिज किया।
1933 – एडॉल्फ़ हिटलर ने आधिकारिक रूप से जर्मनी के चांसलर की कमान सम्भाली।
1943 – स्टालिन ग्राफ़ के पास सोवियत फ़ौजों से जर्मन सेना हारी।
1948 – महात्मा गांधी की हत्या हुई।
1949 – रात्रि एयर मेल सेवा की शुरूआत हुई।
1957 – राष्ट्र संघ ने दक्षिण अफ़्रीका को अपनी नस्ल भेदी नीति पर पुनर्विचार करने के लिए कहा।
1964 – दक्षिण वियतनाम में सेना ने सत्ता पर कब्ज़ा किया।
1971 – इंडियन एयरलाइंस के ‘फोकर फ्रेंडशिप विमान’ का अपहरण।
1972 – आयरलैंड- ब्रिटिश सैनिकों ने निहत्थे नागरिकों के एक समूह को मार डाला (इस घटना को ब्लडी संडे (Bloody Sunday) कहा जाता है)।
1972 – पाकिस्तान ने ‘राष्ट्रमंडल’ से अपना नाम वापस लिया।
1974 – इंडियन एयरलाइंस के ‘फोकर फ़्रेंडशिप विमान’ का अपहरण हुआ।
1979 – रोडेशिया में नया संविधान बना, जिसमें अश्वेतों को सत्ता में भागीदारी का अधिकार मिला।
1988 – कंबोडिया में ‘नरोत्तम सिंहानुक’ ने इस्तीफ़ा दिया।
1989 – अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान के काबुल में अपना दूतावास बंद किया।
1991 – इराकी सेना ने सउदी अरब की सीमा के नजदीक एक शहर पर कब्जा कर लिया। इस हमले में 12 अमेरिकी सैनिक मारे गए।
1997 – सैंतालिस वर्षों बाद महात्मा गांधी की अस्थियाँ संगम में विसर्जित।
2001 – गुजरात में आये भूकम्प के बाद महामारी की आशंका को रोकने के लिए पुनर्वास के और उपाय। भूकम्प में मरने वालों की संख्या 30 हज़ार तक पहुँची।
2003 – एरियल शेरोन ने अराफ़ात का शांति वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया।
2005 – वियतनाम में बर्ड फ़्लू से 12 लोग मरे।
2005 – इराक में सम्पन्न चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान।
2005 – रूस के मरात साफिन ने आस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता।
2006 – इस्रायल ने फ़िलिस्तीन में हमास की जीत के कारण वित्तीय सहायता की योजना पर रोक लगाई।
2007 – टाटा ने एंग्लो डच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डॉलर से अधिक में ख़रीदा।
2008 – चेन्नई की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित स्टाम्प घोटाले के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को 10 साल की सज़ा सुनाई।
2008 – फीजी में आये उच्च उष्ण कटिबन्धीय तूफान ने भारी तबाही मचायी।
2009- आस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल मुक़ाबले में सानिया मिर्ज़ा व महेश भूपति की जोड़ी फाइनल में पहुँची।
2010 – विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर, नंबर एक महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बेल्जियम की जस्टिन हेनिन को हराकर तथा लिएंडर पेस और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में क्रमशः पुरुष एकल, महिला एकल और मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता।
2013 – दक्षिण कोरिया ने अपना पहला कैरियर रॉकेट नारो-1 प्रक्षेपित किया।
2019 – अमरीका और चीन के बीच बढ़ते व्‍यापार तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने वाशिंगटन में बैठक की।
2019 – भारत में हुई शादी पर तलाक का निर्णय नहीं कर सकतीं विदेशी अदालतें: बॉम्बे हाई कोर्ट।
2019 – चीन में 17 हजार से अधिक लोगों के गाड़ी चलाने पर आजीवन प्रतिबंध।
2020 – नोवल कोरोनावायरस का मामला केरल में सामने आया , मरीज एक छात्र है जो चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था।
2020 – चीन में कोरोना वायरस संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया।
2020 – भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बनी और प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता।
2021 – भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया।
2021 – दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘महात्मा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
2021 – राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में पांच वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्‍स पोलियो अभियान 2021 की देश में शुरूआत की।
2022 – उत्तर कोरिया ने अपनी ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट – रेंज बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की।
2022 – कानपुर में ई बस हादसे में छह लोगों की मौत व नौ घायल हुए।
2022 – पुर्तगाल में तीसरे पुर्तगाली गणराज्य के 15वें विधानमंडल के लिए प्रारंभिक विधायी चुनाव आयोजित किए गए।
2023 – पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद में हुए बम धमाके से 100 से ज्यादा की मौत व 150 से अधिक घायल हुए।
2023 – जी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय संरचना कार्यसमूह की पहली बैठक का उद्घाटन हुआ।
2023 – राष्ट्रपति ने आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार प्रदान किये।
2023 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लेने वालों में उत्तराखंड की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी चुना गया।
2024 – पाकिस्तान के पूर्व  पीएम इमरान खान को गोपनीय सूचना के उल्‍लंघन के मामले में 10 वर्ष की सजा सुनाई गई।
2024 – अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी Neuralink ने पहली बार इंसान के दिमाग में चिप लगाई।
2024 – उत्तरी मेक्सिको में बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत व 18 घायल हुए।
2024 – यूक्रेन का ल्वीव सोवियत युग के सभी स्मारकों को हटाने वाला पहला क्षेत्र बना।
2024 – पूर्वी कांगो में गोलीबारी से 12 लोगों की मौत हुई।
2024 – केरल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में PFI से जुड़े 15 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई।
2024 – छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में CRPF के 3 जवान शहीद, 14 घायल हुए।

*30 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉*

1890 – जयशंकर प्रसाद – हिन्दी साहित्यकार, प्रमुख रचनाएँ- कामायनी, चन्द्रगुप्त आदि।
1910 – सी. सुब्रह्मण्यम – भारत में “हरित क्रांति के पिता”।
1913 – अमृता शेरगिल – प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार।
1925 – कैलाश सांखला एक भारतीय प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी थे।
1927 – स्वेन ओलोफ जोआचिम पाल्मे एक स्वीडिश राजनीतिज्ञ थे।
1929 – रमेश देव हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे।
1951 – प्रकाश जावड़ेकर भाजपा के नेता और मंत्री बने।
1980 – गुरदीप कोहली – एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री।

*30 जनवरी को हुए निधन👉*

1530 – राणा संग्राम सिंह – मेवाड़।
1948 – महात्मा गाँधी – भारत के राष्ट्रपिता।
1960 – नाथूराम प्रेमी – प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक।
1960 – जे.सी. कुमारप्पा – भारत के एक अर्थशास्त्री थे।
1968 – माखन लाल चतुर्वेदी – हिन्दी साहित्यकार ।
2016 – के. वी. कृष्ण राव – भूतपूर्व भारतीय थल सेना प्रमुख थे।
2020 – वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार विद्या बाल का निधन।
2020 – केरल की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम कलाम (93 वर्ष) का केरल के कोझिकोड में निधन हुआ।
2022 – तमिलनाडु में, पूर्व कांग्रेस सांसद एस.के.परमशिवन (103 वर्ष ) का तिरुचेंगोडे में निधन हुआ।
2023 – कनाडाई हॉकी खिलाड़ी बॉबी हुल्ल (84) का निधन हुआ।
2024 – इंग्लिश रग्बी लीग प्लेयर अबे टेरी (89) का निधन हुआ।
2024 – जर्मन अभिनेता और थिएटर निर्देशक अचिम बेनिंग (89) का निधन हुआ।
2024 – अमेरिकी अभिनेत्री चिता रिवेरा (91) का निधन हुआ।

*30 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 मेला अस्तुआणां प्रारम्भ (पं.)।
🔅 श्री  बल्लभावतार ( श्री बल्लभ जयन्ती )।
🔅 श्री राणा संग्राम सिंह स्मृति दिवस।
🔅 श्री महात्मा गांधी 77वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस , शहीद दिवस , मौन दिवस , सर्वोदय दिवस , हुतात्मा दिवस , नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस)।
🔅 राष्ट्रीय कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस (भारत , महात्मा गाँधी पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को)।
🔅 आयरलैंड: ब्लडी संडे (Bloody Sunday) की 53वीं वर्षगांठ।
🔅 विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (विश्व NTD दिवस)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।🌻

*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*

Related Articles

Back to top button