न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद। संवाददाता। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद uttar pradesh Gaziaba जनपद में मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फलजगढ़ में सिरफिरे पति धर्मवीर ने पत्नी सुंदरी (50) की तलवार से वार कर मंगलवार सुबह हत्या कर दी। वारदात को अंजाम चाय देरी से बनाने को लेकर दिया गया। सुंदरी की चीख सुनकर जब बच्चे मौके पर पहुंचे तो धर्मवीर ने उनपर भी वार किए। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई। पुलिस police ने आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस ने तलवार भी मौके से बरामद कर ली है।
मूलरूप से मेरठ जिले Distt. Meerut के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कलंजरी का धर्मवीर बीस साल पहले यहां भोजपुर के गांव फजलगढ़ में अपनी पत्नी सुंदरी व छह बच्चों के साथ रहता था। वह सब्जी बेचने का काम करता था। मंगलवार सुबह सुंदरी चाय बनाने के लिए छत पर चूल्हे के पास बैठी थी। इसी बीच आरोपित वहां आया तो चाय मांगने लगा। चाय बनाने में देरी हुई तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साए धर्मवीर ने पास में पड़ी तलवार लेकर सुंदरी के गले पर ताबड़तोड़ कर दिए। चीख सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपित ने उनपर भी वार किए। अधिक खून बहने से मौके पर ही सुंदरी की मौत हो गई।
सूचना पर एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव dead body पोस्टमार्टम Postmortem को भेजा। बेटे सोल्जर उर्फ कालू की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।