सामुहिक आत्महत्या : मासूम बच्चों के साथ फंदे पर लटका मिला पिता का शव
तीनों को फंदे पर लटका देख पत्नी के होश उड़ गए और उसने अन्य परिजनों को बुलाया
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । झज्जर । संवाददाता ।हरियाणा के झज्जर जिले के गंगड़वा गांव में एक पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम बच्चों को फांसी लगाकर स्वयं भी रस्सी से लटक कर जान दे दी। पिता और दोनों बच्चों के शव छत पर बने एक कमरे में लटकते मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। मौके पर सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम भी पहुंची है। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कर्मवीर रात को खाना खाने के बाद छत पर बने कमरे में बच्चों के साथ सोने चला गया था। उसके साथ 13 वर्षीय बेटी मुस्कान और 11 वर्षीय बेटा तनुज भी सो रहे थे। रात करीब एक बजे कर्मवीर की पत्नी ने तीनों को रस्सी पर लटकते देखा। तीनों को फंदे पर लटका देख पत्नी के होश उड़ गए और उसने अन्य परिजनों को बुलाया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।