क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई… रैली में नन्हे मोदी-योगी को देखकर उनके फैन हो गए PM मोदी
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरणों का चुनाव बाकी है। इस बीच सभी दलों के स्टार प्रचारक जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरणों का चुनाव बाकी है। इस बीच सभी दलों के स्टार प्रचारक जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरूवार को उत्तर प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी जौनपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी की रैली में सबसे ज्यादा ध्यान दो बच्चों ने खींचा। ये बच्चे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में पहुंचे थे। इन नन्हें बीजेपी समर्थकों को देखकर पीएम मोदी भी बहुत खुश हुए। मंच से पीएम मोदी ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि ये क्या बढ़िया, मोदी-योगी बना लाए हो भाई।
बता दें कि जौनपुर रैली में पहुंचा एक बच्चा पीएम मोदी तरह कुर्ता और उसके ऊपर जैकेट पहने हुए था। उसके बाल और दाढ़ी भी बिल्कुल पीएम मोदी जैसी ही दिख रही थी। उसने कमल के फूल वाला पटका गले में पहना हुआ था और साथ ही वैसा ही सिंबल उसकी जैकेट पर भी नजर आ रहा था। ये बच्चा पीएम मोदी की तरह ही हाथ दिखाकर सभी का अभिवादन कर रहा था।
पीएम मोदी ने कहा कि क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई, मोदी तो बहुत ही सुंदर लग रहा है, क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई…हाथ भी बढ़िया। दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए। पीएम मोदी की बात सुनकर वहां हंसी के ठहाके गूंज उठे। पीएम मोदी ने कहा शाबाश, बहुत बढ़िया किया आपने। पीएम मोदी ने कहा कि सब अखबार वालों की नजर मुझसे हट गई और आप पर आ गई। बढ़िया है ये मोदी को तो हाथ हिलाना भी आ गया है। दोनों ही बच्चों को देखकर पीएम मोदी इनके फैन हो गए।
रैली में छाया CM योगी के गेटअप वाला बच्चा
वहीं दूसरा बच्चा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गेटअप में था। बच्चे ने सीएम योगी की तरह की भगवा रंग का कुर्ता पहना हुआ था। वह देखने में हू-ब-हू सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा लग रहा था। उसने अपने माथे पर टीका लगाया हुआ था। योगी के गेटअप में रैली में पहुंचा बच्चा भी अपना हाथ दिलाकर लोगों का अभिवादन करता नजर आया। दोनों ही बच्चों को देखकर पीएम मोदी काफी खुश हुए। उन्होंने इन दोनों ही बच्चों के गेटअप की खूब सराहना की।