उत्तर प्रदेश

कैसे हुई थी गोरखपुर के कुंभकरण की हत्या? 20 साल बाद तक उलझा रहा ये केस, बहन ने कोर्ट से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कुंभकरण की मौत साल 2005 में पंजाब के गुलरिहा में हो गई थी. बताया गया कि कुंभकरण की मौत सांप के काटने की वजह से हुई. लेकिन अब 20 साल बाद फिर से हाईकोर्ट ने पुलिस से गोरखपुर के कुंभकरण की मौत के मामले में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा. कोर्ट ने मामले की जांच प्रशासनिक अफसरों की देखरेख में करने के लिए कहा है.

कुंभकरण उत्तर प्रदेश के पीपीगंज के बढ़नी का रहने वाला था. पंजाब में वह काम के तलाश में गया था. बताया गया कि घटना के दिन वह गुलरिहा की ही रहने वाली एक लड़की के साथ जंगल में गया था. पुलिस ने बताया था कि उसी जंगल में सांप ने कुंभकरण को काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. लेकिन कुंभकरण के शव की जानकारी नहीं थी.

पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया था शव

इसके बाद कुंभकरण के परिवार वालों ने मामले में शिकायत दर्ज कराई. गोरखपुर पुलिस पंजाब गई और एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाकर मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी. इस रिपोर्ट में भी यही बताया गया कि कुंभकरण की मौत सांप के काटने से हुई. हालांकि पुलिस ने शव मिलने की जानकारी इसमें नहीं दी थी. इस बीच कुंभकरण की बहन सुमित्रा को जानकारी मिली कि पंजाब पुलिस ने कुंभकरण का शव बाद में बरामद कर लिया था.

पोस्टमार्टम कराने से कर दिया था इनकार

सुमित्रा को पता चला कि कुंभकरण का शव पंजाब पुलिस ने बरामद किया था. तब कुंभकरण के एक साथी भोला ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. फिर मामले में अपने स्तर पर पड़ताल करने के लिए कुंभकरण के परिजन खुद पंजाब गए. उन्हें पता चला कि कुंभकरण जिसके पास काम करता था. उसी ने कुंभकरण को दूर भेजा था, जहां से वह वापस लौटकर नहीं आया.

कुंभकरण की बहन ने हाईकोर्ट में अर्जी दी

 

ऐसे में जब कुंभकरण की मौत का राज गहराने लगा तो कुंभकरण की बहन ने सच्चाई जानने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी. अब सुमित्रा की अर्जी पर ही हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है. अब पुलिस ने एक बार फिर से मामले की नए सिरे से जांच करनी शुरू कर दी है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस की एक टीम ने चंडीगढ़ विजिट भी किया है. एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में साक्ष्यों और तथ्यों के साथ सीओ कैपियरगंज हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेंगे. उन्हें इस मामले की जांच सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button