एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

हम घुसपैठिए और मंगलसूत्र छीनने वाले नहीं… फारूक अब्दुल्ला का अमित शाह को जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू पहुंचे थे, जहां उन्होंने आतंकवाद से लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस, एनसी, पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह के बयान के बाद रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने शाह के बयान पर पलटवार किया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा हम घुसपैठिए और मंगलसूत्र छीनने वाले नहीं है.

एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, इनको (बीजेपी) डर ही तो नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, इसीलिए यह हर तरह से कोशिश करेंगे, एनसी को हर तरह से बदनाम करेंगे, मगर एनसी फतह होगी. फारूक अब्दुल्ला से जब सवाल पूछा गया, अमित शाह ने कहा था, यह जो भी कांग्रेस और एनसी के बीच गठबंधन हुआ है यह कुछ तय समय के लिए है.

जिस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, वो तो बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं, जिस भारत को वो बनाना चाहते हैं, हम उस भारत के खिलाफ हैं. भारत जो है, वो सबका हैं, हिन्दू का, सिख का, ईसाई का, बोद्ध का जितने भी यहां रहने वाले हैं वो यहां के हैं.

“हम घुसपैठिये नहीं है”

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम घुसपैठिये नहीं है, हम मंगलसूत्र नहीं लेने वाले हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, जो मुसलमानों पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें यह पाता होना चाहिए मुसलमान ने भी इस मुल्क की आजादी के लिए काम किया है, जान दी हैं, मुसलमान बराबर का हिस्सेदार हैं.

उन्होंने कहा, वो सिर्फ हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं, वो सिर्फ यह समझते हैं कि हिंदू उनको वोट देगा, उन्होंने कहा, पहले तो इन्होंने राम को बेचने की कोशिश की, अब ये डराने की कोशिश कर रहें है.

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, वो कहते हैं कि अगर यहां पर कांग्रेस एनसी आई तो फिर से यहां पर आंतकवाद होगा, मैं उनसे पूछता हूं कि यह 370 ले गए क्या आतंकवाद बंद हुआ, आज आतंकवाद फिर से शुरू हो गया है और उसके जिम्मेदार यह खुद है फिर हमें कहते हैं कि हम जिम्मेदार है. उन्होंने कहा एक दिन आएगा जब हमें स्टेटहुड वापस मिलेगा.

अमित शाह ने किया था एनसी पर हमला

अमित शाह ने एनसी पर निशाना साधते हुए कहा था,अब्दुल्ला परिवार को मत जिताना, कटोरा लेकर जाना पड़ेगा श्रीनगर. साथ ही उन्होंने कहा, एनसी, कांग्रेस, पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे, क्या आप इससे सहमत हो? जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए. ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे, मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती.

Related Articles

Back to top button