हरियाणा

हरियाणा में 12 घंटे में 2 बार आया भूकंप, रोहतक के बाद झज्जर में भी कांपी धरती

रोहतक : हरियाणा में 12 घंटे में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी अनुसार पहले रोहतक में बीती रात्रि और उसके बाद दोपहर को झज्जर में भूकंप आया। रोहतक के भालौठ एरिया में रिक्टर स्केल पर रात्रि 12.46 बजे भूकंप की तीव्रता 36 और वीरवार दोपहर 12.34 बजे झज्जर के दुल्हेड़ा एरिया में तीव्रता 2.5 रही। हालांकि किसी तरह के नुक्सान की सूचना नहीं है लेकिन लगातार आ रहे भूकंप के कारण लोगों में भय जरूर है। पिछले 20 दिनों के दौरान हरियाणा में 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। ज्ञात रहे कि भूकंप के लिहाज से हरियाणा में 12 जिले संवेदनशील हैं। इनमें रोहतक, झज्जर भी शामिल हैं।

क्या कारण हैं भूकंप आने के

भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया है। महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्जर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उत्तराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं। दिल्ली एन.सी.आर. में 5 फाल्ट लाइन हैं। इन फाल्ट लाइनों में ही जमीन की अंदरूनी प्लेट आपस में टकराती है और हलचल पैदा होती है। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती हैं और इस डिस्टबैंस के बाद भूकंप आता है।

Related Articles

Back to top button