हरियाणा

बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह अवैध PVC गोदाम में लगी आग, आसमान में छाया काला धुआं…लाखों का प्लास्टिक कबाड़ जलकर राख

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे एक अवैध पीवीसी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इससे उठने वाला धुआं आसमान में छा गया, जिसे दूर से ही देखा जा सकता है। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ लगते दो कार वर्कशॉप्स में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। लेकिन प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास अवैध रूप से श्री बालाजी ट्रेडर के नाम से एक पीवीसी गोदाम चल रहा है। सुबह सवेरे यहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम के कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण यहां रखा लाखों रुपए का प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ जलकर राख हो गया। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ ही एसएलडी ऑटोमोबाइल कार सेल एंड परचेज सेंटर और श्री श्याम मोटर्स वर्कशॉप है। जहां आग फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते यहां खड़ी गाड़ियों को बाहर निकल गया, ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो।

वहीं फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग बेहद भीषण है। जिला उपायुक्त ने बहादुरगढ़ में चल रहे सभी अवैध पीवीसी गोदामों को हटाने के लिए आदेश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद शहर में कई जगह इस तरह के कबाड़ के गोदाम सरेआम चल रहे हैं। जिनके खिलाफ करवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button