दुबई से शरीर में छिपा कर सोने के गोले की करते थे तस्करी, रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 को किया गिरफ्तार…बदमाशों में CRPF जवान भी शामिल
जनपद रामपुर पुलिस और एसओजी टीम को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब देर रात 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह कोई आम बदमाश नहीं हैं बल्कि...
जनपद रामपुर पुलिस और एसओजी टीम को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब देर रात 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह कोई आम बदमाश नहीं हैं बल्कि सोने की तस्करी करने वाले शातिर बदमाश है जो सोने की लूट के भी आरोपी हैं।
रामपुर बरेली बॉर्डर पर 10 दिन पूर्व लूट हुई जिसमे लगभग 1100 ग्राम सोने के हर गोले लूटे गए थे जिसमें से दो सोने के गोले इनके द्वारा बेच दिए गए थे और दो सोने के गोले बेचने जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इनके पास से लगभग 8 लाख रुपए कैश भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक यह लोग सोना दुबई से अपने पुष्ट विभाग में रखकर लाते थे और कई फ्लाइट बदलकर वह रामपुर पहुंचे थे जिनको पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बरहाल पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर मुठभेड़ और सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार बदमाश शफीक उर्फ गटवा जिसके पैर में गोली लगी है, इंतखाब अली जो सीआरपीएफ का जवान है मोहम्मद दानिश, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद रिजवान इसमें तीन बदमाश रामपुर के निवासी हैं और दो बदमाश अमरोहा के निवासी हैं। बदमाशों के क़ब्ज़े से लगभग 13 लाख रुपए कैश और दो सोने के गोले दो अवैध तमंचे और एक कर बरामद हुई है।
साढ़े 13 लाख रुपए कैश बरामद
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि रात्रि में पुलिस टीम और एसओजी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी एक कार दिखाई दी। कार को रोकने का इशारा किया गया तो भाग निकले। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया एक जगह उनकी कर जाकर अटक गई फिर उन्होंने पुलिस बल पर फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो अन्य और तीनों लोग अरेस्ट किए गए। पूछताछ में जिसके पैर में गोली लगी थी उसने अपना नाम शफीक उर्फ गटवा बताया जो की जनपद का हिस्ट्री शीटर है, और साथ ही कई मुकदमे है। उनके पास से दो पीली धातु के गोले मिले और लगभग 8 लाख रुपए बरामद हुए, अवैध शस्त्र बरामद हुए, कार बरामद हुई उनके द्वारा बताया गया कि वह और उनके पांच अन्य साथी इन्होंने जनपद में मिलक बॉर्डर पर कुछ सोना लेकर आए थे लोग उनसे लूट की थी और उन्हीं से ही यह चारों गोले लूटे थे जिसमें से दो उन्होंने बेच दिए हैं और दो आज बेचने की फिराक में आए थे उन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और जो पीली धातु के गोले हैं उनकी जो कीमत है करीब मार्केट रेट के हिसाब से करीब 35 से 36 लाख रुपए होना चाहिए। यह 28/29 अप्रैल की रात की घटना है और इन तीन लोगों के पास से कैश 8 लाख बरामद हुआ और फिर इन्होंने जो अपने अन्य साथियों के नाम बताएं उनसे दो और अरेस्ट हुए 5 लाख उनसे बरामद हुआ है तो लगभग साढ़े 13 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है और यह जो दो पीली धातु के गोले हैं यह लगभग 560 ग्राम के हैं।
टांडा स्मगलिंग का हब बन चुका है तो इसको किस तरीके से पुलिस ने पकड़ा और कैसे कामयाबी मिली?
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो कुछ लोग टांडा में इस तरह का काम करते थे वह लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हो गए थे। उसके संबंध में कस्टम टीम द्वारा और स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है और इसमें कुछ लोग अरेस्ट भी हुए हैं किंतु यह जो ग्रुप है इनके द्वारा अलग तरीके से काम किया गया। जो लखनऊ एयरपोर्ट से लाए थे वह अपने पेट में डालकर लाते थे लेकिन इनके द्वारा पीली धातु है इसको केमिकल डालकर थोड़ा सा तरल करके कंडोम के जरिए पृष्ठ विभाग में रखकर इनके द्वारा स्मगलिंग का कार्य किया गया और जिसके बाद से चारों लोग लेकर के आ रहे थे इनके साथ लूट की घटना हो गई। इसमें जो तीन लोग मुठभेड़ में पकड़े गए थे इनके द्वारा जो नाम बताए गए तो इसमें सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल भी है जिसको अरेस्ट कर लिया गया है।
यह पूछे जाने पर है कि यह किस तरह से स्मगलिंग किया करते थे और यह सोना कहां से लाया जा रहा था?
इस पर उन्होंने कहा कि जो अब तक जानकारी मिली है जिन लोगों के साथ लूट हुई थी इन्होंने अपने साथी के माध्यम से दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पर सोना मंगाया था। क्योंकि लखनऊ में अब चेकिंग ज्यादा होने लगी है तो इनके द्वारा चेंज किया गया तो दुबई से जो काठमांडू फ्लाइट जाती है कनेक्टिंग मुंबई होते हुए उसमें इनका आदमी कंडोम के जरिए अपने पृष्ठ विभाग में रखकर लाया था। इंडिगो की फ्लाइट में सीट के नीचे थी उसके नीचे दबा दिया था। यह चारों लोग जो सोना लेकर आए थे वह मुंबई एयरपोर्ट में इस फ्लाइट में चढ़े और सोने को अपने पास रखकर काठमांडू गए। इनके द्वारा यह बताया गया जो फ्लाइट मुंबई से काठमांडू जाती है उसमें इतनी चेकिंग नहीं होती है। काठमांडू से फ्लाइट द्वारा यह नेपालगंज आए और नेपालगंज से यह बाय रोड आ रहे थे और उनके साथ यह घटना हो गई। यह बाय रोड टांडा आ रहे थे। यह टांडा के रहने वाले हैं और यह घटना मिलक और बरेली बॉर्डर पर घटित हुई है।