उत्तर प्रदेश

‘अदालत के आदेश ने उनके रास्ते खोल दिए…’ यौन शोषण मामले में आरोप तय होने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह

यौन शोषण के मामले में दिल्ली की अदालत में आरोप तय करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि न्यायालय के आदेश ने उनके रास्ते खोल दिये है और विकल्प भी खुले है। उन्होंने...

यौन शोषण के मामले में दिल्ली की अदालत में आरोप तय करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि न्यायालय के आदेश ने उनके रास्ते खोल दिये है और विकल्प भी खुले है।

मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं: बृजभूषण
उन्होंने कहा कि इस मामले का सामना वे पूरी तरह करेंगे। यौन शोषण के मामले में प्रथम दृश्टया कोर्ट ने एक केस को छोड़कर चार मामलों में आरोप तय किये हैं मामले की चार्जशीट पहले ही दाखिल हो चुकी थी। जब आरोप तय होते हैं तो चार्ज पर ही बात रखी जा सकती है। अलग से साक्ष्य या गवाह नहीं रख सकते। पुलिस के चार्ज के इर्दगिर्द ही रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऑप्शन खुले है प्रकरण को वे फेस करें। उन्होंने आगे कहा कि,  मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। विकल्प खुले हैं, इस प्रकरण का सामना किया जाएगा।

नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप
बता दें कि बृजभूषण  सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में आरोप तय हो गए हैं। कोर्ट ने आईपीसी की धारा 354, 354A के तहत आरोप तय करने के लिए पर्याप्त आधार पाया है। इस मामले में हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बहस के बाद 10 तारीख तय की थी। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354A, 354D और 506 के तहत महिला पहलवानों ने मामला दर्ज कराया था। गौरतलब है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों के साथ बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न किया। इसे लेकर उन्होंने दिल्ली के जन्तर मंतर पर धरना दिया था। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button