दिल्लीराष्ट्रीय

महिलाओं को प्रेग्नेंट करने वाली अनोखी नौकरी, पुलिस ने 8 को भेजा सलाखों के पीछे

न्यूज़ डेस्क बिहार । नवादा । संवाददाता । बिहार के नवादा में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने ऐसे साइबर अपराधियों को पकड़ा है, जो लोगों को ये ऑफर देते थे कि उन्हें महिलाओं को प्रेग्नेंट Baby birth service करना है और इसके बदले उन्हें लाखों रुपये दिए जाएंगे। इस सिंडिकेट का जाल पूरे देश All India pregnant job में फैला है। पुलिस ने आठ आरोपियों को अरेस्ट किया है।

जानकारी के अनुसार, नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मौके से 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 9 मोबाइल और 1 प्रिंटर मिला है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी All India pregnant job (Baby birth service) के नाम पर पैसों का लालच देते थे और लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। दरअसल, पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मार दिया।

ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (शिशु जन्म सेवा) Baby birth service नाम का यह ग्रुप लोगों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा था। ठगों ने पुरुषों को इस बारे में बताकर उन्हें फंसाया, इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूले।

ठगों ने पुरुषों से कहा कि बेबी बर्थ सर्विस All India pregnant job में आपको निःसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करना होगा, इसके लिए आपको बड़ी रकम मिलेगी। इस तरह की बातों में फंसाने के बाद पुरुषों से शुरू में ₹799 रुपये लिए गए। इसके बाद उनसे सिक्योरिटी मनी की मांग की गई। यह राशि 5 हजार से 20 हजार रुपये के बीच मांगी जाती थी।

नवादा पुलिस की एसआईटी ने मुन्ना कुमार नाम के व्यक्ति के यहां छापा मारा। पुलिस का कहना है कि मुन्ना ही इस पूरे सिंडिकेट का सरगना है। पुलिस ने इस रैकेट के आठ लोगों को पकड़ लिया है, वहीं दर्जनों आरोपी मौके से भाग निकले।

इस मामले में डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि ये साइबर सिंडिकेट पूरे देश में फैला हुआ है। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से नौ स्मार्टफोन और एक प्रिंटर बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। ‌अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें‍ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button