एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

गन्नौर में सड़क किनारे खड़े कंटेनर को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोग घायल

गन्नौर: जीटी रोड पर लड़सौली फ्लाईओवर के निकट सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व कंटेनर को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया। हालांकि अभी पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार एल्यूमिनियम की तारों से भरा कंटेनर पंजाब से दिल्ली जा रहा था। जब कंटेनर लड़सौली फ्लाईओवर के निकट पहुंचा तो उसके 2 टायर अचानक फट गए, जिस वजह से चालक ने कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर उसका टायर बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से सब्जी से भरा ट्रक आया और कंटेनर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक और कंटेनर पलट गए और उनमें लोड एल्यूमिनियम की तारें और सब्जी जीटी रोड पर बिखर गई। इस हादसे में ट्रक चालक सुखा सिंह और परिचालक राजा घायल हो गए। सूचना के बाद बड़ी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर, ट्रक और सड़क पर बिखरे सामान को क्रेन की मदद से सड़क किनारे खड़ा करवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया।

हादसे की नहीं मिली कोई शिकायतः पुलिस

इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही इस मामले में कोई शिकायत मिलती है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button