एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 16मई। इंदौर के धार रोड पर बुधवार की देर रात को एक सड़क हादसे में एसयूवी में सवार 8 लोगों की मौत हो गई. बोलेरो एसयूवी में 9 लोग सवार होकर गुना की ओर जा रहे थे. तभी अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई जिसके बाद 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया, ‘हमें बेतवा थाना क्षेत्र में धार बॉर्डर के नजदीक पर एक कार दुर्घटना की सूचना मिली. एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और कार में सवार 9 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे. हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई है. सभी शवों को इंदौर भेजा है. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है.’

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर रात एक जीप टंपर से जा टकराई जिसके बाद जीप पलट गई. उन्होंने आगे बताया, ‘हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.’

हादसे के बाद ड्राइवर फरार
एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और आठ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है. वहीं जीप की जिस टंपर से टक्कर हुई उस टंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button