एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

‘स्वाति मालीवाल के मामले में बीजेपी राजनीतिक खेल ना खेलें’- आप नेता संजय सिंह

नई दिल्ली, 16मई। ‘ गुरुवार (16 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉफ्रेंस की, इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी स्वाति मालीवाल मामले पर राजनीतिक खेल न खेलें.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार (16 मई) को आप नेता संजय सिंह के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉफ्रेंस की. प्रेस कॉफ्रेंस में जब मीडिया ने संजय सिंह से स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल किया तो संजय मालीवाल ने जवाब दिया कि बीजेपी को स्वाति मालीवाल मामले पर राजनीतिक नहीं खेलने चाहिए.

प्रेस कॉफ्रेंस में आप नेता संजय सिंह ने कहा, ‘मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया. हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की. प्रधानमंत्री कहते हैं प्रज्वल रेवन्ना भारत का भविष्य है. पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल, जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था. AAP हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी को उस पर जवाब देना चाहिए. बीजेपी स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है. इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है.’

 

Related Articles

Back to top button