आज हम जो भी हैं अपने पूर्वजों के कारण हैं: बीके सुमित्रा
हमें अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और विश्वास रखना चाहिए
भिवानी, (ब्यूरो): आज हम जो भी हैं वह सब हमारे पूर्वजों की देन है। हमें उनके प्रति श्रद्धा और विश्वास रखना चाहिए तथा उनके दिखाए हुए मार्ग पर आगे चल कर अपने परिवार व समाज का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने श्राद्ध पक्ष के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही। बीके सुमित्रा बहन ने बताया कि ब्रह्मा बाबा कहते हैं कि जिस प्रकार लोकिक रीति में श्राद्ध के दिनों में दान करते हैं। उसी प्रकार आध्यात्म में ज्ञान और गुणों का दान करना और विकारों का त्याग करना ही श्राद्ध है। उन्होंने बताया कि श्राद्ध सिर्फ एक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक भाव है जिसमें व्यक्ति अपने जीवन के कर्मों का अवलोकन करता है, अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करता है और भविष्य के लिए शुभ संकल्प धारण करता है। इस अवसर पर बीके आरती, बीके अंजु, बीके सुशील, बीके संतोष, बीके शारदा, बीके कविता, बीके सुनील, बीके शुभम, बीके भीम सिंह चौहान, बीके रामनिवास, मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।




