हरियाणा
हार जीत की चिंता किए बगैर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहिए: जांगड़ा
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम
भिवानी (ब्यूरो): मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरक खुर्द में 8 व 9 नवम्बर को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव खेलकूद दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों ने व्यक्तिगत स्तर व अपने-अपने सदनों के अनुसार बढ़चढक़र भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में रस्साकस्सी में लड़कियों में बोस सदन प्रथम व लडक़ों में रमन सदन प्रथम रहा,वालीबॉल स्पर्धा में आर्यभट्ट सदन प्रथम,कलाम सदन द्वितीय व रमन सदन तृतीय रहा काकेशस नौवी से बाधा दौड़ में कलाम सदन प्रथम आर्यभट्ट सदन द्वितीय व रमन सदन तृतीय रहा।100 मीटर व्यक्तिगत दौड़ में समीर प्रथम, रिंकू द्वितीय व गोविंद तृतीय स्थान पर रहा वही 200 मीटर दौड़ में रितिक प्रथम, कार्तिक द्वितीय व रमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की लैमन स्पून दौड़ में गीत प्रथम,अंशिका द्वितीय व गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा थ्री लेग दौड़ में दीक्षा, जानवी प्रथम,पूर्वी ,गीत द्वितीय व निक्की, दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी से दूसरी के बच्चों के द्वारा बैलून दौड़, जलेबी ईटिंग दौड़, स्कूल बैग पैक दौड़ व फ्रॉग दौड़ में हिस्सा लिया । कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों द्वारा 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, बाधा दौड़, स्लो साइकिल रेस, रस्साकस्सी आदि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।इस खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन सदस्य समिति सुरेश जांगड़ा,कर्मवीर सांगवान, राजकुमार परमार,परमिंदर मदेरणा, खजान सिंह व प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर के की। इस अवसर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य सुरेश जांगड़ा ने बच्चों में उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा कोई भी हो, हमें उसमें भाग अवश्य लेना चाहिए। हमें उसके हार-जीत के परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि किसी भी प्रतिस्पर्धा में भाग लेना अपने आप में एक जीत होती हैं। प्रतिस्पर्धा के समापन पर सभी विजेता खिलाडिय़ों को स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया। प्रतिस्पर्धा समापन पर राजकुमार परमार ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा करवाई जाती है जिसमे बच्चों पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा ने अपने अभिभाषण में कही कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अनेक प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास ही विद्यालय का उद्देश्य रहा है जिससे बच्चे अपने माता-पिता, विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।कर्मवीर सांगवान ने अपने अभिभाषण में खेल प्राचार्य मनोज कुमार व समस्त अध्यापक वृन्द की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने एकजुट होकर प्रतिस्पर्धा का सफल आयोजन करवाया जो बधाई के पात्र है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।




