हरियाणा

आज मैं तो बूढ़ा हो गया हूं, पर कलम अब भी जवान है

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल

कार्यालय न्यूज़ डेस्क। 

पैंतालीस साल पुरानी फोटो जब में जीन्द में इंडियन एक्सप्रेस अखबार का रिपोर्टर था l बाए से आल इंडिया रेडियो के रिपोर्टर भटनागर साहिब, फिर वीर प्रताप के रिपोर्टर कमल कुमार जैन, जीन्द ज़िला के पंजाब केसरी तथा बहुभाषीय राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी समाचार भारती के संवाददाता देव राज सिरोहिवाल, राजभवन चंडीगढ़ से आए लोक संपर्क अधिकारी के के मदहोश फिर और उसके बाद मैं, जो तब नौजवान इण्डियन एक्सप्रेस का रिपोर्टर था, तब नरवाना ज़हरीली शराब कांड रिपोर्टिंग में देश में चर्चित हुआ, लेकिन आज तो बूढ़ा हो गया हूं, पर कलम अब भी जवान है। इसके बाद दैनिक ट्रिब्यून के रिपोर्टर मनोहर लाल वर्मा। पत्रकार के अलावा एक बेहतर इंसान और प्रगतिशील किसान। अब तो बस वर्मा जी की यादे ही रह गई है। तब जीन्द में मेरी और वर्मा जी की जोड़ी मशहूर थी।

जीन्द मेरी कर्मभूमि है और बेशक पाप, अन्याय और लूट की नगरी गुरुग्राम में रह रहा हूं, लेकिन आत्मा आज भी जीन्द में ही भटकती है l जीन्द से मेरे दोस्त तिलक राज भाटिय़ा द्वारा शुरू किया गया जगत क्रांति अब दैनिक अखबार बन गया है l जीन्द के सैंकड़ों किस्से है जिनकी चर्चा फिर करूंगा l

Related Articles

Back to top button