हरियाणा

नहीं होगी एक गौत्र, एक गांव व सीमावर्ती पड़ोसी गांव में शादी, जानिए क्यों

संस्कृति बचाओ हरियाणा बचाओ को लेकर महापंचायत में बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ सामाजिक सरोकारों पर हुई चर्चा

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । नारनौंद । दादा देवराज धर्मशाला नारनौंद में संस्कृति बचाओ हरियाणा बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की आयोजनकर्ता हरियाणा की बेटी सोनिया दूहन पेटवाड़ की अगुवाई में सतरोल सर्वजात खाप के प्रधान प्रो दलबीरसिंह खर्ब ने अध्यक्षता की। उन्होंने बच्चों को संस्कारवान बनाने, संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए समाज सेवी सोनिया दूहन ने कहा कि एक गौत्र, एक गांव व सीमावर्ती पड़ोसी गांव में विवाह के विरोध में तीन प्रस्ताव पारित किये गये, जिनका उपस्थित सभी लगभग 80 खापों के प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने अनुमोदन किया।

इस बारे खापों के समर्थन के बाद सोनिया दूहन ने कहा कि आगे की रणनीति में लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में समस्त ग्राम पंचायतों का पूरा सहयोग लिया जाएगा और कानून बनाने के लिए इस बारे अनुमोदन भी करवाया जाएगा। उन्होंनें कहा कि महिलाएं ज्यादा ग्रसित होती हैं इसलिए उन्होंने गांव-गांव में महिलाओं की भी महापंचायत करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें चरित्रवान बनाएं। उन्होंने कहा कि बेटा बेटी का भी फर्ज बनता है कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अच्छे नागरिक बनकर अपने माता पिता का नाम रोशन करें। माता पिता से बढ़कर कोई नहीं है। उन्होंने राजनीति से पहले समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि समाज सेवा उनके लिए सर्वोपरि है।

सभी खापों के प्रतिनिधियों ने सोनिया दूहन को पगड़ी पहनाकर व लाठी के साथ सम्मानित किया। इस महापंचायत में डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने विशेष रूप से भाग लिया। सोनिया दूहन समेत वक्ताओं ने संस्कृति बचाने के लिए समगौत्र, एक खून में रिश्ता, गांव की गांव में विवाह करने, बाल विवाह एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों पर नियन्त्रण करने के विचार रखे व सुझाव व टिप्स दिये।

इस मौके पर स्टेज संचालक मा. सत्यबीर सिंह पेटवाड़, दिल्ली विश्व विद्यालय दौलरतराम कालेज की असिस्टैंट प्रोफेसर डा. कल्पना आर्या, मोनिका कालीरमण, बिमला सिवाच, सुशीला मलिक, हवासिंह चहल, संदीप भारती, दूहन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल, महम चौबीसी के महासचिव रामफल राठी, अहलावत खाप के प्रधान जयसिंह, राठी खाप के डा रणबीरसिंह, कण्डेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, माजरा खाप के प्रधान एवं सर्वखाप के महासचिव गुरविन्द्र सिंह, खटकड खाप के प्रधान हरिकेश व उपप्रधान लीला छापडा, नैन खाप के प्रधान ईश्वर सिंह नैन, अग्रवाल समाज जींद के तरसेम गोयल, माजरा खाप के प्रेस प्रवक्ता समुन्द्रसिंह, नौगामा खाप के प्रधान सुरेश कुमार व प्रेस प्रवक्ता उमेदसिंह जागलान, उपप्रधान महाबीर सिंह, सातबास के प्रधान बलवानसिंह मलिक, सतरोल खाप के संगठन सचिव शीशपाल लौहान, प्रवक्ता फूलकुमार पेटवाड़, उपप्रधान उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सतबीर पंघाल,रिटायर्ड एसडीओ भूपेन्द्र दुहन,रमेश सिंगरोहा,कालवाबारहा के प्रधान दिलबाग कुण्डू, अभिमन्यू कोहाड़, कर्मबीर कालीरमण, विजेन्द्र मलिक, कश्मीर अहलावत एवं सामाजिक संगठनों के अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button