हरियाणा

नशे की पूर्ति के लिए लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार

सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने लूट, डकैती की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने के मामले में ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की आपूर्ती के लिए वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई तीन बाइक भी बरामद की हैं।

सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने लूट, डकैती की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने के मामले में ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की आपूर्ती के लिए वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई तीन बाइक भी बरामद की हैं।

दरअसल, भोंडसी एरिया में एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गांव खरखड़ी, तावडू से काबू कर लिया। जिसकी पहचान शेर मोहम्मद उर्फ शेरू उर्फ काना निवासी गांव खरखड़ी, जिला नूंह रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे करने का आदि है तथा नशे की पूर्ति करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों का अंजाम देने में सक्रिय है। आरोपी ने गुरुग्राम से चोरी की 5 वारदात, राजस्थान से चोरी की 1 वारदात, सोनीपत से चोरी, धोखाधड़ी की 1 वारदात व फरीदाबाद से डकैती की 1 वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है।

आरोपी पर चोरी, लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम के तहत 6 केस गुरुग्राम में व चोरी करने, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत 3 केस नूंह में दर्ज हैं। वहीं अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर इसे 3 केस में  उद्घोषित अपराधी घोषित किया हुआ है। इसके अलावा चोरी के 1 केस में अदालत द्वारा निश्चित की गई तारीख पेशी पर हाजिर न होने पर अदालत द्वारा उसे बेल जंपर भी घोषित किया हुआ है। इसकी (आरोपी) गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Related Articles

Back to top button