‘दूल्हे राजा ने चार-चार दुल्हनों संग लिए सात फेरे, लोग बोले,’हमने कौनसे पाप किये थे… आप भी देखिए इस शादी का अनोखा VIDEO
राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क। नई दिल्ली। New Delhi आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया social media पर कई बार ऐसे अजीबो-गरीब किस्से सुनने या फिर देखने को मिल जाते हैं, जिनपर यकीन कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाए। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक शख्स ने एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार महिलाओं के marriage with four Brides साथ सात फेरे लिए। इस अजब गजब शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपना माथा पकड़कर बस यही कर रहे हैं कि ये क्या रहा है….
वर्तमान में शादियों का मौसम Marriage sesion चल रहा है। शादियों के इस दौर में सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल viral video हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स चार लड़कियों के साथ मंडप में सात फेरे ले रहा है। इसके बाद चारों महिलाएं एक-एक कर दूल्हे के पैर छूती हैं।
इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और हर सोशल मीडिया यूजर Social media user का रिएक्शन काफी हैरत भरा है। लोग इस वीडियो देखने के बाद कमेंट्स भी कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये प्रैंक वीडियो Prank Video भी हो सकता है। जगत क्रान्ति Jagat Kranti इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
देखें वीडियो
सारथी मेरे रथ को खाई के तरफ ले चलो…🤐 pic.twitter.com/n9bYlCOtMS
— मुसाफिर 🚶vk (@musafir_vj) December 7, 2023
वीडियो वायरल हुआ तो कमेंट सेक्शन में हर कोई यही पूछ रहा था कि ये कहां हो रहा है? हालांकि, वीडियो में जगह के बारे में पता नहीं लग सकता है। हालांकि, ये अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि हमने कौनसे पाप किए थे जो हमारे साथ ऐसा नहीं हो रहा है। इस आदमी को 4-4 पत्नियां मिली हैं, ये कितना लकी है।
वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि सारथी मेरे रथ को खाई के तरफ ले चलो…🤐 इस कैप्शन को देखने के बाद भी लोग कमेंट सेक्शन में काफी चुटकी ले रहे हैं। अलग अलग अकाउंट्स से इस वीडियो को शेयर किया गया है।
कई लोगों का तो ये तक कहना है कि ये लोग शादी भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कर रहे हैं। इसका वास्तविकता This marriage is not actual से कोई भी लेना-देना नहीं है। सिर्फ वायरल होने की होड़ में लोग ये सब करते हैं। वहीं एक अन्य यूजर का मानना है कि ये सब लोग करते ही क्यों हैं। ये बहुत गलत है। इस तरह से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।