टीआईटी कालेज , भिवानी व आईटीसी, जापान के बीच हुआ एमओयू
टीआईटी कालेज के छात्रों व फैकल्टी के लिए वैश्विक एक्सपोजर का मार्ग प्रशस्त करेगा आईटीसी, जापान : डा.बेहेरा
भिवानी (ब्यूरो): टी आई टी कॉलेज ने आज एक ऐतिहासिक क्षण का अनुभव किया जब आई टी सी, जापान के प्रतिनिधिमंडल ने संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर दोनों संस्थानों ने पूर्व हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अगले चरण में आगे बढ़ाते हुए नए समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रतिनिधिमंडल के औपचारिक स्वागत से हुई। इसके बाद आई टी सी, जापान टीम ने विभिन्न विभागों का भ्रमण कर कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों और शोध अवसंरचना का अवलोकन किया। इस दौरान आई टी सी, जापान के प्रतिनिधियों ने कॉलेज स्टाफ और छात्रों के साथ सीधे संवाद किया। उन्होंने छात्रों को वैश्विक शिक्षा पद्धतियों, बदलती इंडस्ट्री आवश्यकताओं और जापान में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ बी. के.बेहेरा ने बताया कि आई टी सी जापान, के साथ यह सहयोग हमारे छात्रों और फैकल्टी के लिए वैश्विक एक्सपोजर का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह कदम न केवल हमारे संस्थान की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करेगा बल्कि छात्रों को नए करियर अवसर भी प्रदान करेगा। वहीं आई टी सी, जापान डेलीगेशन प्रमुख ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम टी आई टी कॉलेज के साथ अपनी साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि यह सहयोग न केवल दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान बढ़ाएगा बल्कि भविष्य के टेक्नोलॉजी लीडर्स तैयार करने में भी सहायक होगा। चर्चा के दौरान स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, फैकल्टी डेवलपमेंट इनिशिएटिव, संयुक्त शोध परियोजनाएँ और इंडस्ट्री-अकादमिक पार्टनरशिप जैसे मुद्दों पर विशेष बल दिया गया। समापन सत्र में दोनों पक्षों ने शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझा प्रयासों को जारी रखने का संकल्प दोहराया। यह रूश भविष्य में छात्रों और शिक्षकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाला कदम साबित होगा। इस अवसर पर डॉ मुकेश, कमल सरदाना, डॉ राजीव, डॉ सतीश खटक, डॉ रोहित गोयल, डॉ ऋतु यादव, संजीव झा, सुनील कुमार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




